मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Instagram New Feature : यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम ला रहा नया फीचर, फायदे जानकर रह जाएंगे दंग

फेसबुक स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म में एक और फीचर ऐड (Instagram New Feature) होने जा रहा है. इंस्टाग्राम इस फीचर पर चार साल टेस्टिंग (Instagram Testing on New Feature) कर रहा है.

instagram
इंस्टाग्राम

By

Published : Sep 14, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 2:09 PM IST

हैदराबाद।इंस्टाग्राम (Instagram) अपने यूजर्स को एप्लीकेशन फ्रेंडली (Instagram Application Friendly) बनाने के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर लाता रहता है. फेसबुक स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म में एक और फीचर ऐड (Instagram New Feature) होने जा रहा है. इंस्टाग्राम इस फीचर पर चार साल टेस्टिंग (Instagram Testing on New Feature) कर रहा है.

फेवरेट की तौर पर कर सकेंगे मार्क
दरअसल, इंस्टाग्राम के इस फीचर के आने के बाद यूजर्स किसी अन्य यूजर्स को फेवरेट (Favourites) के तौर पर मार्क (सेव) कर सकेंगे. इसकी जानकारी टेक्नोलॉजी बेस्ड (Technology Based Website) एक अंग्रेजी वेबसाइट ने दी. इसके मुताबिक, फेवरेट मार्क करने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जिन्हें आप फेवरेट मार्क करेंगे उनके पोस्ट आपकी फीड में पहले दिखेगी. ऐसे में उन लोगों की पोस्ट बाद में दिखेगी जो आपकी पसंद लिस्ट में भी बाद में ही आते हैं.

नए फीचर से देख सकेंगे पसंदीदा पोस्ट
इंस्टाग्राम पर इस फीचर के जरिए यदि कोई यूजर किसी अन्य यूजर को फेवरेट मार्क करता है, तो उसे भी इसकी जानकारी मिल जाएगी, जिसे फेवरेट मार्क किया गया है. ऐसे में फेवरेट मार्क किए हुए यूजर्स सिर्फ अपने पूरे फॉलोअर्स (Instagram Followers) की बजाय सिर्फ फेवरेट के साथ कोई फोटो शेयर कर सकेंगे. इसके अलावा इंस्टाग्राम के इस फीचर का दूसरा बड़ा फायदा यह है कि आप अपनी टाइमलाइन (Instagram Timeline) पर पूरा कंट्रोल रख सकेंगे. यदि आप उन सभी लोगों के पोस्ट नहीं देखना चाहते हैं तो आप इसकी सेटिंग फेवरेट से कर सकेंगे, जिसके बाद आपको सिर्फ उन्हीं लोगों की फीड (Instagram Feed) दिखेगी, जिन्हें आपने फेवरेट में मार्क किया है.

Whatsapp New Features 2021 : 6 नए फीचर्स लेकर आ रहा व्हाट्सएप, बदल जाएगा चलाने का ढंग

दरअसल, इंस्टाग्राम यूजर्स आमतौर पर सभी तरह के अकाउंट को फॉलो कर लेते हैं, जिसके बाद उनकी टाइमलाइन पर वैसे भी फीड आने लगती हैं. इनमें से कुछ फीड ऐसे होते हैं, जिन्हें वे देखना ही नहीं चाहते हैं. ऐसे में यह नया फीचर उनके लिए बहुत काम का साबित होने वाला है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि इंस्टाग्राम इस फीचर को इसी नाम से जारी करेगा या फिर इसे नए नाम से पेश करेगा. बहरहाल इस फीचर के मार्केट में आने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स (Instagram Users) को एप्लीकेशन चलाने में और सहुलियत मिलेगी.

Last Updated : Sep 14, 2021, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details