भोपाल। कोरोना के इस संक्रमण काल में जहां डॉक्टर अस्पताल में जूझ रहे हैं. वहीं सड़कों पर पुलिस के जवान कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी और उनके परिवार के सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके बावजूद भी पुलिसकर्मी अपना फर्ज बखूबी निभा रहे हैं. इतना ही नहीं मध्य प्रदेश पुलिस जरूरतमंदों की मदद करने से भी पीछे नहीं रही है. ऐसे में विभाग की तरफ से पुलिसर्मियों के तनाव को कम करने के लिए कई नवाचार किए जा रहे हैं.
पुलिस जवान लगातार ड्यूटी कर रहे हैं, इस दौरान वह अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं. लिहाजा पुलिस विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए भी कई नवाचार किए हैं. जिन होटल, धर्मशाला और मैरिज गार्डन में कर्मचारियों को ठहराया जा रहा है. वहां उनके मनोरंजन के लिए कैरम लूडो जैसे गेम्स मुहैया कराए जा रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है. जिसके जरिए पुलिस कर्मियों को वर्चुअल ट्रेनिंग भी दी जा रही है. साथ ही उस यूट्यूब चैनल पर 'पुलिस नामा' के नाम से किस्से कहानियां भी अपलोड की जा रही हैं. इतना ही नहीं यूट्यूब चैनल से पुलिसकर्मी इंग्लिश भी सीख सकते हैं.
पुलिसकर्मी रोजाना 10 हजार लोगों तक पहुंचे रहे हैं खाना