भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना से अब तक 38 मौतें हो चुकी हैं, वहीं मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, लॉकडाउन के दौरान जो मौतें हो रही हैं, उसकी अफवाह भी फैलने लगी है, कई ऐसी खबरें आई हैं, जहां पर कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है. बावजूद इसके इलाके में कोरोना से मौत की खबर फैल रही है.
भोपाल नगर निगम ने लॉकडाउन में श्मशान-कब्रिस्तान से मांगा मौतों का हिसाब
भोपाल में लॉकडाउन के दौरान हो रही मौतों की जानकारी नगर निगम ने मांगी है क्योंकि ये अफवाह फैल रही है कि सभी मौतें कोरोना से हो रही हैं.
इन अफवाहों को दूर करने के लिए नगर निगम ने कदम उठाया है, नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता का कहना है कि इस वक्त काफी अफवाहें फैल रही है कि जब किसी की डेथ हो जाती है तो उसकी मौत कोरोना वायरस से होना बता दिया जाता है, लेकिन ऐसा असंभव है कि सभी मौतें कोरोना के कारण हुई हों. कई मौतें हार्ट अटैक या फिर दूसरी बीमारी से भी होती हैं.
उन्होंने कहा कि इन्हीं सब अफवाहों को रोकने के लिए शहर के जितने भी कब्रिस्तान-श्मशान घाट हैं, वहां से आंकड़े मंगाए गए हैं. जिसका मकसद है अफवाहों को दूर किया जाए. नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि जिसकी भी कोरोना से डेथ होती है, उसकी जानकारी पहले ही हमारे पास आ जाती है, लेकिन कहीं चूक न हुई हो, इसलिए डाटा मैच करने के लिए ये जानकारी मांग रहे हैं.