मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM ने की उद्योगपतियों से मुलाकात, वीई कमर्शियल और लिनन करेगी MP में 2 हजार करोड़ का निवेश - सीएम ने उद्योगपतियों से मुलाकात की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कई उद्योगपतियों से मुलाकात की. जहां उद्योगपतियों ने एमपी में निवेश को लेकर रुचि दिखाई है. बैठक में वीई कमर्शियल व्हीकल्स के विनोद अग्रवाल ने बताया कि भोपाल, धार और देवास जिलों में वाहन निर्माण से संबंधित इकाइयों में 1600 करोड़ रुपए निवेश किया जाएगा.

industrialists met cm shivraj in bhopal
सीएम ने की उद्योगपतियों से मुलाकात

By

Published : Dec 14, 2022, 10:34 PM IST

भोपाल।प्रदेश के भोपाल, धार, देवास जिलों में वीई कमर्शियल व्हीकल 16 सौ करोड़ का निवेश करने जा रही है. वॉल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के संयुक्त उपक्रम वीई कमर्शियल व्हीकल के विनोद अग्रवाल सहित कई उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश को लेकर रूचि दिखाई है.

इन निवेशकों ने की मुलाकात: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीएम हाउस में फोर्स मोटर्स लिमिटेड के चेयरमैन अभय फिरोदिया, डीजीएम अभय सिंघी, व्हीई कमर्शियल लिमिटेड के प्रबंध संचालक, सीईओ विनोद अग्रवाल, वाइस प्रिसीडेंट नितिन नागड़ा, सागर ग्रुप के चेयरमैन सुधीर अग्रवाल, यशोदा लिनन यार्न लिमिटेड के सीएमडी अवंति कुमार कांकरिया और कार्यकारी संचालक आशीष कांकरिया, अवादा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमेन विनीत मित्तल और जीएम मुकेश सिंघानिया ने मुलाकात की.

MP में महाकाल लोक से हुई 5G की शुरुआत, CM शिवराज ने कहा अब आएगी क्रांति, मिलेगी 1000MBPS की स्पीड

2 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश का प्रस्ताव: बैठक में वीई कमर्शियल व्हीकल्स के विनोद अग्रवाल ने बताया कि भोपाल, धार और देवास जिलों में वाहन निर्माण से संबंधित इकाइयों में 1600 करोड़ रुपए निवेश किया जाएगा. यशोदा लिनेन यार्न लिमिटेड ने प्रदेश में लिनेन की इकाई स्थापित करने में रूचि दिखाई है. कंपनी स्टिचिंग और वीविंग इकाई की स्थापना पर करीब 450 करोड़ रुपए का निवेष किया जाएगा. जिससे करीब 4 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details