भोपाल।प्रदेश के भोपाल, धार, देवास जिलों में वीई कमर्शियल व्हीकल 16 सौ करोड़ का निवेश करने जा रही है. वॉल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के संयुक्त उपक्रम वीई कमर्शियल व्हीकल के विनोद अग्रवाल सहित कई उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश को लेकर रूचि दिखाई है.
इन निवेशकों ने की मुलाकात: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीएम हाउस में फोर्स मोटर्स लिमिटेड के चेयरमैन अभय फिरोदिया, डीजीएम अभय सिंघी, व्हीई कमर्शियल लिमिटेड के प्रबंध संचालक, सीईओ विनोद अग्रवाल, वाइस प्रिसीडेंट नितिन नागड़ा, सागर ग्रुप के चेयरमैन सुधीर अग्रवाल, यशोदा लिनन यार्न लिमिटेड के सीएमडी अवंति कुमार कांकरिया और कार्यकारी संचालक आशीष कांकरिया, अवादा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमेन विनीत मित्तल और जीएम मुकेश सिंघानिया ने मुलाकात की.