मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस सचिव पद पर इंदौरा एवं मित्तल की हुई नियुक्ति, मध्य प्रदेश का मिला प्रभार - two in-charge secretaries relieved of their responsibility

कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने की कोशिश तेज कर दी है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय सचिव पद पर कुलदीप इंदौरा और सीपी मित्तल को नियुक्ति दी है. खास बात यह है कि, इन दोनों ही नेताओं को मध्यप्रदेश का प्रभार भी सौंप दिया गया है.

Congress President Sonia Gandhi appointed Kuldeep Indora and CP Mittal to the post of National Secretary
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय सचिव पद पर कुलदीप इंदौरा और सीपी मित्तल को किया नियुक्ति

By

Published : May 16, 2020, 12:27 PM IST

भोपाल। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने की कोशिश तेज कर दी है. इसी के तहत पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय सचिव पद पर कुलदीप इंदौरा और सीपी मित्तल को नियुक्ति दी है. खास बात यह है कि, इन दोनों ही नेताओं को मध्यप्रदेश का प्रभार भी सौंपा गया है. इन नियुक्तियों को एक बड़ी कवायद के रूप में देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि, अब प्रदेश संगठन को भी कुछ नए चेहरे मिल सकते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय सचिव पद पर कुलदीप इंदौरा और सीपी मित्तल को किया नियुक्ति

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय सचिव पद पर कुलदीप इंदौरा और सीपी मित्तल को नियुक्ति दी है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के दो प्रभारी सचिवों को उनकी जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. इसी के साथ प्रदेश प्रभारी रहे दीपक बावरिया की टीम की विदाई शुरू हो गई है. मुकुल वासनिक अपनी टीम के साथ प्रदेश में काम करेंगे. वासनिक की नियुक्ति के साथ ही माना जा रहा था कि, जल्द ही पूर्व प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया की टीम के साथ ना चल कर अपनी स्वयं की टीम बनाएंगे. जिसकी कवायद अब शुरू हो गई है.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूती देने के लिए पहले प्रदेश महासचिव को बदला गया है. इसके बाद दो सचिवों को हटाकर नए चेहरों को यह जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने वर्षा गायकवाड़ और हर्षवर्धन सपकाल की सचिव पद से छुट्टी कर दी है, इसके अलावा सुधांशु त्रिपाठी और संजय कपूर को एमपी के प्रभारी सचिव पद पर बरकरार रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details