मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस - भोपाल न्यूज

कोरोना संक्रमण के दौर में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की वजह से स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से नहीं मनाया जाएगा. काफी कम समय और कम लोगों में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए निर्देश जारी किया गया है.

officers during meeting
बैठक के दौरान अधिकारी

By

Published : Aug 12, 2020, 4:17 AM IST

भोपाल। बैरसिया के एसडीएम राजीव नन्दन श्रीवास्तव ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां कोविड-19 को लेकर दिशा निर्देशों से अवगत कराया. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार 15 अगस्त पर बैरसिया के दशहरा मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. पंचायत जनपद और नगरीय निकाय में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्रों और आम जनता को शामिल नहीं किया जाएगा.

ग्राम पंचायत में सरपंच ,जनपद में जनपद अध्यक्ष और नगर पालिका में नगर पालिका सीएमओ ध्वजारोहण करेंगी. वहीं एसडीएम तहसील कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगे. वहीं सभी कार्यक्रम सुबह 8:45 तक पूरी कर लिए जाएंगे, ताकि लोग सीएम का प्रदेश की जनता के नाम संदेश सुन सके.वहीं सभी शासकीय कार्यालयों पर कार्यालय प्रमुख द्वारा सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा. जिसमें अपने कार्यालय के सीमित सदस्यों को बुलाया जाएगा.

स्वतंत्र दिवस पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर हैंड सैनिटाइजर, मास्क एवं सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश में स्थित सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों में दिनांक 14 एवं 15 अगस्त की रात में प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी. वहीं एक और खास बात के इस बार राजनीतिक पार्टियों और सामाजिक संगठनों द्वारा ध्वजारोहण इस बार नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details