मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा के वास्तु दोष पर फिर उठे सवाल, काबिल ज्योतिषी की तलाश! - बनवारी लाल शर्मा

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि विधानसभा में समय-समय पर वास्तु दोष अनुष्ठान हुए हैं. जिसका राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने समर्थन करते हुए कहा कि अगर ऐसा है तो किसी काबिल ज्योतिषी से वास्तु दोष दूर कराया जाना चाहिए.

Vastu of Madhya Pradesh Assembly
विधानसभा के वास्तु को लेकर फिर उठे सवाल

By

Published : Jan 16, 2020, 6:26 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में वास्तु दोष को लेकर एक बार फिर सवाल उठे रहे हैं, विधानसभा के 2 दिन के विशेष सत्र के पहले दिन जौरा के दिवंगत कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि विधानसभा में समय-समय पर अनुष्ठान हुए हैं. उधर राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जब से विधानसभा बनी है, तब से असमय कई विधायकों की मौतें हुई हैं. अगर ऐसा है तो किसी काबिल व्यक्ति से वास्तु दोष दूर कराया जाना चाहिए.

विधानसभा के वास्तु को लेकर फिर उठे सवाल

मध्यप्रदेश विधानसभा भवन के वास्तु दोष को लेकर कई बार मुद्दा उठ चुका है, जब भी मौजूदा विधायक की असमय मौत होती है तो विधानसभा के वास्तु दोष पर भी चर्चा शुरू हो जाती हैं. पूर्व में कई विधायकों ने वास्तु दोष को लेकर आशंका जाहिर की थी, जिसके बाद विधानसभा में पूजा-पाठ भी कराया गया था, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी और ईश्वरदास रोहाणी ने वास्तु दोष पूजा कराई थी.

जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक बार फिर सदन में इस बात को इशारों-इशारों में उठाया. उन्होंने कहा कि वैसे तो ये सब कुछ ईश्वर का विधान है, लेकिन जब ये संख्या बढ़ जाती है तो सवाल उठते हैं. नेता प्रतिपक्ष की बात का राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी समर्थन किया है. मध्यप्रदेश विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन 1996 में हुआ था. विधानसभा भवन का डिजाइन चार्ल्स कोरिया ने किया था. बताया जाता है कि जब से सदन की कार्रवाई नए विधानसभा भवन में शुरू हुई है, तब से 2017 तक मध्यप्रदेश के 32 विधायकों का निधन हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details