भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्रालय ने प्रमोशन लिस्ट जारी की, जिसमें प्रदेशभर के उप निरीक्षकों को निरीक्षक पद दे दिया गया है. भोपाल में कई थानों में एसआई थाना प्रभारी की कमी होने के कारण थाना प्रभारी बनाए गए थे. अब उनकी कमी पूरी करने के लिए 31 थाना प्रभारी शहर भोपाल को मिलेंगे. जिसमें एसआई जी को थाना प्रभारी बनाया गया था उनकी जगह अब नए आए थाना प्रभारी कार्य करेंगे. भोपाल की बात करें तो 32 उप निरीक्षकों को निरीक्षक बनाया गया है और उनका तबादला कर दिया गया है.
'खाकी' के हाथ हुए मजबूत: भोपाल पुलिस को मिले 31 नए थाना प्रभारी
पूरे प्रदेश भर में 724 उप निरीक्षकों को निरीक्षक बना दिया गया है. उनके तबादले कर दिए गए हैं .गृह मंत्रालय से इनके सभी के प्रमोशन की लिस्ट जारी की गई है.
पुलिस बल में 31 नए थाना प्रभारी होंगे शामिल
भू-माफियाओं से प्रताड़ित होकर महिलाएं पहुंची एसपी के पास
- भोपाल से 32 उप निरीक्षक निरीक्षक बनकर जाएंगे अन्य जिलों में
भोपाल शहर में 43 थानों में से 32 उप निरीक्षकों को निरीक्षक बनाया गया है. अब वह दूसरे जिलों में अपनी सेवाएं देंगे. वहीं दूसरे जिलों से उपनिरीक्षक बने 31 थाना प्रभारी भोपाल पहुंचेंगे और अपनी सेवाएं देंगे. इस अवसर पर 32 उप निरीक्षकों को निरीक्षक बनने पर भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने कंट्रोल रूम में बैठक बुलाई और सभी के कंधों पर स्टार सजाएं हैं. सभी का मुंह भी मीठा करवाया.