भोपाल। प्रदेश का सबसे ज्यादा चर्चित रहने वाला हनीट्रैप मामला अभी भी सुर्खियों में है. शहर से कुछ महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी कुछ लोगों से पूछताछ के बाद कई खुलासे हो चुके हैं. वहीं कई तरह के वीडियो और बैंकों से लाखों रुपए की नगदी भी बरामद की जा चुकी है. अब बारी उन लोगों की है, जो अब तक बचे हुए थे.
हनी ट्रैप मामला: वीडियो में दिखाई देने वाले लोगों के भी बयान होंगे दर्ज - हनीट्रैप केस
भोपाल में हनीट्रैप मामले की जांच जारी है. पुलिस ने कुछ महिलाओं को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है.
दरअसल हनीट्रैप मामले में जांच में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तैयारी कर ली गई है. मामले में महत्वपूर्ण साक्ष्य, वीडियो क्लिप्स के बारे में SIT सवाल-जवाब करेगी. इसके लिए वीडियो में दिखाई देने वाले लोगों को यह क्लिप दिखाकर पुष्टि की जाएगी कि उसमें वह हैं या नहीं.
बता दें कि SIT ने हनीट्रैप मामले में वीडियो क्लिप्स को जांच के लिए हैदराबाद सीएफएसएल भेजने की तैयारी की है. वहीं इस मामले से जुड़ी हुई हार्ड डिस्क, पैन ड्राइव, मोबाइल, डिजिटल चीजों को एसआईटी प्रमुख राजेंद्र कुमार ने विशेष सुरक्षा-व्यवस्था में रखा है, ताकि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो. इन सभी चीजों की सुरक्षा पर भी एसआईटी विशेष ध्यान दे रही है.