भोपाल।धार में हुई मॉब लिंचिंग मामले में सियासत तेज हो गई है. जहां बीजेपी सत्ताधारी कांग्रेस पर तरह-तरह के आरोप लगा रही है. तो वहीं कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने बीजेनी नेता पर भीड़ को उकसाने का आरोप लगाया है. सलूजा ने कहा कि जिस भीड़ ने इस घटना को अंजाम दिया, उसका नेतृत्व भाजपा नेता रमेश कुमार जूनापानी कर रहे थे. जूनापानी बीजेपी के जिला मंत्री भी हैं. हालांकी आरोप प्रत्यारोप के बीच मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं संबंधित थाना प्रभारी सहित दो सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.
नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, हम इसे राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते हैं, लेकिन भाजपा इस पर निम्न स्तरीय राजनीति कर रही है, हम शिवराज सिंह और गोपाल भार्गव को सच्चाई बताना चाहते हैं कि, उस भीड़ का नेतृत्व भाजपा के नेता रमेश कुमार जूनापानी कर रहे थे. भाजपा के नेता भीड़ को उकसाने का काम किया है. वह चाहते तो भीड़ को समझा सकते थे, लेकिन उन्होंने भीड़ को उकसाया. जिसके परिणाम स्वरुप यह घटना हुई है.