मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार मॉब लिंचिंग: कांग्रेस का आरोप, 'बीजेपी नेता रमेश कुमार जूनापानी ने भीड़ को उकसाया'

धार मॉब लिंचिंग मामले में सियासत तेज हो गई है, बीजेपी के आरोपो के बाद मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी नेता रमेश कुमार जूनापानी पर भीड़ को उकसाने का आरोप लगया है.

In Dhar mob lynching case Congress has accused BJP leader Ramesh Kumar Junapani of inciting the mob
धार मॉब लिंचिंग मामले में कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप

By

Published : Feb 6, 2020, 2:39 PM IST

भोपाल।धार में हुई मॉब लिंचिंग मामले में सियासत तेज हो गई है. जहां बीजेपी सत्ताधारी कांग्रेस पर तरह-तरह के आरोप लगा रही है. तो वहीं कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने बीजेनी नेता पर भीड़ को उकसाने का आरोप लगाया है. सलूजा ने कहा कि जिस भीड़ ने इस घटना को अंजाम दिया, उसका नेतृत्व भाजपा नेता रमेश कुमार जूनापानी कर रहे थे. जूनापानी बीजेपी के जिला मंत्री भी हैं. हालांकी आरोप प्रत्यारोप के बीच मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं संबंधित थाना प्रभारी सहित दो सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.

धार मॉब लिंचिंग मामले में कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप

नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, हम इसे राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते हैं, लेकिन भाजपा इस पर निम्न स्तरीय राजनीति कर रही है, हम शिवराज सिंह और गोपाल भार्गव को सच्चाई बताना चाहते हैं कि, उस भीड़ का नेतृत्व भाजपा के नेता रमेश कुमार जूनापानी कर रहे थे. भाजपा के नेता भीड़ को उकसाने का काम किया है. वह चाहते तो भीड़ को समझा सकते थे, लेकिन उन्होंने भीड़ को उकसाया. जिसके परिणाम स्वरुप यह घटना हुई है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि, धार में जो घटना सामने आई है, वह बेहद दुखद घटना है. इस घटना का मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तुरंत संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ जांच के आदेश देकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा भी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने घायलों से मिलने के लिए मंत्री जीतू पटवारी को भेजा है.

नरेंद्र सलूजा का कहना है कि, बीजेपी इस मामले में राजनीति कर रही है. इसके पहले बीजेपी ने सागर में दलित युवक की मौत को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा कि धार की घटना को लेकर शिवराज सिंह मध्यप्रदेश में तालिबानी युग आने की बात कर रहे हैं और उनका आरोप है की मृतक और घायल लोग पुलिस को सूचना देकर गए थे. लेकिन इस मामले की सच्चाई ये है कि पुलिस को किसी तरह की सूचना नहीं दी गई. पैसे की लेनदेन के मामले में छह लोग गांव गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details