भोपाल। राजधानी के हबीबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत साईं बाबा कॉलोनी में मंदिर के पास रहवासियों ने असामाजिक तत्वों को लेकर आंदोलन किया. इस दौरान रहवासियों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
मंदिर में असामाजिक गतिविधियां चलाए जाने का आरोप, लोगों ने किया आंदोलन - हबीबगंज थाना
राजधानी भोपाल में साईं बाबा कॉलोनी के रहवासियों ने कॉलोनी के मंदिर में होने वाली असामाजिक गतिविधियों को लेकर आंदोलन किया.
रहवासियों का कहना है कि कॉलोनी में मंदिर होने के बावजूद शराब, गांजा, सट्टा और जुआ खेला जाता है. असामाजिक तत्वों द्वारा गलत गतिविधियां की जाती है. लड़कियों से छेड़छाड़ की जाती है, जिससे मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या भी कम हो गई है. लोगों का कहना है कि पुलिस को कई बार जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. कभी पुलिस आती भी है तो आरोपियों से पैसे लेकर चली जाती है. रहवासियों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वो भी गोरखधंधे में शामिल हैं.
वहीं पुलिस से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि जिन्हें पुलिस पकड़ कर ले जाती है, वही लोग ही पुलिस के प्रति गलत प्रचार कर रहे हैं. हबीबगंज थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस रहवासियों के साथ है. अगर कोई भी असामाजिक गतिविधि होती है तो पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी.