भोपाल। ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. भोपाल में पति द्वारा मोबाइल पर ट्रिपल तलाक देने के मामले में ईटीवी भारत पर सबसे पहले खबर दिखाई गई थी, इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर अलविना को न्याय दिलाने की बात की है, वहीं डीजीपी को अलविना को न्याय दिलाने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सालों की लड़ाई के बाद हमारी मुस्लिम बहनों के स्वाभिमान और न्याय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ट्रिपल तलाक खत्म करने का कानून बनाया. लेकिन अभी भी कुछ निकृष्ट लोग इस कानून से खिलवाड़ कर रहे हैं.
उन्होंने लिखा कि भोपाल में एक मुस्लिम बहन ने ट्रिपल तलाक दिए जाने को लेकर FIR दर्ज कराई है. मैंने इस संदर्भ में पुलिस महानिदेशक से बात की है कि मध्यप्रदेश पुलिस, बेंगलुरू पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर इस मामले में उचित कार्रवाई करे और हमारी मुस्लिम बहन को न्याय दिलाए.
ये है पूरा मामला