मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि अधिकारी उत्तम सिंह का आज इंदौर में खोला जाएगा बैंक लॉकर, अवैध संपत्ति को लेकर हो रही है जांच - बैंक लॉकर

खाद एवं बीज के व्यापारी से रिश्वत मांगने के मामले में पकड़े गए कृषि विभाग के उप संचालक उत्तम सिंह अवैध संपत्ति की लोकायुक्त टीम जांच कर रही है.

Agriculture officer Uttam Singh surrounded in illegal property case
अवैध संपत्ति मामले में घिरे कृषि अधिकारी उत्तम सिंह

By

Published : Dec 2, 2019, 12:12 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 12:30 PM IST

भोपाल। खाद-बीज के व्यापारी से रिश्वत मांगने वाले कृषि विभाग के उप संचालक उत्तम सिंह आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी फंसते नजर आ रहे हैं. दो दिन पहले ही लोकायुक्त ने उन्हें रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त ने बीज व्यापारी मान सिंह राजपूत की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की थी. कृषि अधिकारी उत्तम सिंह जादौन को रंगे हाथों 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था. बाद में वो वहां से फरार हो गए थे. बाद में उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया गया. अब लोकायुक्त उनकी संपत्ति की जांच कर रही है. इस जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आ रहे हैं. माना जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा हो सकता है.

कृषि अधिकारी के ठिकानों पर छापा

अवैध संपत्ति को लेकर चल रही जांच

कृषि अधिकारी उत्तम सिंह जादौन के यहां से छापे में अब तक भोपाल, इंदौर, देवास और मंदसौर में जमीन, दुकान और कमर्शियल प्लॉट के दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा भोपाल में घर, इंदौर के बैंक में एक लॉकर, 10 बैंक खाते और 8 क्रेडिट और डेबिट कार्ड का भी पता चला है. वहीं उनके परिवार से करीब डेढ़ लाख रुपए नकदी के साथ 10 तोला सोने के जेवरात मिले हैं.

इंदौर में खोला जाएगा बैंक लॉकर

जानकारी के मुताबिक, कृषि अधिकारी उत्तम सिंह जादौन ने कृषि विभाग में एक दिसंबर 1999 में अपनी सेवाएं शुरू की थी. उन्हें सरकारी नौकरी में अब तक मिले वेतन भत्ते और अन्य नियमों की राशि का आकलन किया जा रहा है. वहीं छापे के दौरान कृषि अधिकारी के यहां इंदौर स्थित एक बैंक में लॉकर, खाते और उनके परिवार के लोगों के 10 बचत खाते और डेबिट और क्रेडिट कार्ड का पता चला है. क्रेडिट और डेबिट कार्ड लोकायुक्त पुलिस ने जब्त कर लिए हैं.

लोकायुक्त पुलिस को छापे के दौरान उनके बेटे के यूएसए में इंजीनियरिंग करने के दस्तावेज भी मिले हैं. बताया गया है कि वहां उसे स्कॉलरशिप मिलती है. लोकायुक्त पुलिस जादौन द्वारा बेटे को यूएसए में पढ़ाने के लिए किए गए प्रारंभिक खर्च का भी आकलन कर रही है. माना जा रहा है कि इस पूरे मामले की जांच के बाद ही लोकायुक्त पूरी संपत्ति का खुलासा करेगी.

Last Updated : Dec 2, 2019, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details