भोपाल। मध्यप्रदेश में हज़ार करोड़ के ई-टेंडर घोटाले की जांच में परत दर परत खुलासे हो रहे हैं. वहीं मंत्रालय में बैठे एक वरिष्ठ आईएएस भी ईओडब्ल्यू की जांच के घेरे में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि हैदराबाद की एक कंपनी ने वरिष्ठ आईएएस के परिजनों के खाते में 10-10 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे.
ई-टेंडर घोटाले में वरिष्ठ IAS पर गिर सकती है गाज, EOW के हाथ लगे अहम दस्तावेज
ई-टेंडर घोटाले में मंत्रालय में बैठे एक वरिष्ठ आईएएस भी ईओडब्ल्यू की जांच के घेरे में आ गए हैं.
ई-टेंडर घोटाले में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दो निजी सहायकों निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडे की गिरफ्तारी के बाद अब ईओडब्ल्यू को एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के लिप्त होने के सबूत मिले हैं.निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडे से पूछताछ के बाद ईओडब्ल्यू को जानकारी मिली है कि एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के परिजनों के खाते में हैदराबाद की मैसर्स मैक्स मेंटेना कंपनी से जुड़े कुछ लोगों ने 10-10 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे.
ईओडब्ल्यू को आईएएस अधिकारी के बैंक खाते की कॉल डिटेल भी मिली है. निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडे इस आईएएस अधिकारी के संपर्क में थे. माना जा रहा है कि जल्द ही आईएएस अधिकारी से भी इस घोटाले को लेकर पूछताछ की जा सकती है. अब ईओडब्ल्यू इसकी जांच में भी जुट गया है.