मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Politics: गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर कसा तंज, भारी पड़ने लगी 75 की उम्र - पीएम मोदी ने देश का मान बढ़ाया

गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कमलनाथ पर उनकी उम्र को लेकर तंज कसा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ पर अब उम्र भारी पड़ने लगी है. वह कहीं विधासनभा चुनाव तक अपने द्वारा की जाने वाली घोषणाएं ही न भूल जाएं.

Home Minister Narottam Mishra taunted Kamal Nath
गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर कसा तंज

By

Published : May 22, 2023, 12:46 PM IST

गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर कसा तंज

भोपाल।रविवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को जयंती बोला तो विरोधी दलों को तंज कसने का मौका मिल गया. गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि यह उम्र का तकाजा है. 75 की उम्र अब उन पर भारी पड़ने लगी है. उन्होंने केवल पुण्यतिथि को जयंती नहीं बताया बल्कि कार्यक्रम में इस दिन को शुभ दिन भी बता दिया. गृह मंत्री ने कहा कि इससे पहले भी याद हो दीपक सक्सेना से दिग्विजय सिंह को जिताने के लिए अनुरोध कमलनाथ कर चुके हैं. विधानसभा की कार्यवाही को बकवास बोल चुके है. महिला नेत्री को आइटम बोल देते हैं.

पीएम मोदी ने देश का मान बढ़ाया :अमेरिका के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से ऑटोग्राफ मांगा. इसके अलावा पापुआ न्यूगिनी के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के पैर छुए. इसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इससे पूरा देश गौरान्वित महसूस कर रहा है. देश का मान बढ़ा है. लेकिन कांग्रेस के लोगो की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और खासकर कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि देश हमेशा दल से बड़ा होता है. प्रधानमंत्री पार्टी विशेष के ना होकर पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं. कुछ तो बोल देते.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

1984 के दगों का जिक्र :1984 के दंगों को लेकर चार्जशीट दाखिल हो गई है और जगदीश टाइटलर का नाम उसमे आया है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले में सवाल निशाने का नहीं है. सवाल गुनाह और गुनाहगार का है. 84 के दंगे वाकई हृदयविदारक थे. उस दौरान लोगों को गले में टायर डालकर जिंदा जला दिया गया. ऐसी वीभत्स घटनाओं में किसी का शक किसी की ओर जाता है तो निश्चित रूप से यह चर्चा का विषय बनता है. हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर गए लोग वापस आ रहे हैं, इसको लेकर कहा कि यह एक नए तरह का नवाचार है.हमारी सारी योजनाए नवाचार ही हैं. लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना पूरी सीरीज है नवाचार की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details