भोपाल।रविवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को जयंती बोला तो विरोधी दलों को तंज कसने का मौका मिल गया. गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि यह उम्र का तकाजा है. 75 की उम्र अब उन पर भारी पड़ने लगी है. उन्होंने केवल पुण्यतिथि को जयंती नहीं बताया बल्कि कार्यक्रम में इस दिन को शुभ दिन भी बता दिया. गृह मंत्री ने कहा कि इससे पहले भी याद हो दीपक सक्सेना से दिग्विजय सिंह को जिताने के लिए अनुरोध कमलनाथ कर चुके हैं. विधानसभा की कार्यवाही को बकवास बोल चुके है. महिला नेत्री को आइटम बोल देते हैं.
पीएम मोदी ने देश का मान बढ़ाया :अमेरिका के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से ऑटोग्राफ मांगा. इसके अलावा पापुआ न्यूगिनी के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के पैर छुए. इसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इससे पूरा देश गौरान्वित महसूस कर रहा है. देश का मान बढ़ा है. लेकिन कांग्रेस के लोगो की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और खासकर कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि देश हमेशा दल से बड़ा होता है. प्रधानमंत्री पार्टी विशेष के ना होकर पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं. कुछ तो बोल देते.