मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की बयार : नरोत्तम मिश्रा - पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव

पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रभारी और मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ममता सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में अभी परिवर्तन की बयार चल रही है और मतगणना के दिन सुनामी आएगी.

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Feb 10, 2021, 1:21 PM IST

भोपाल। पश्चिम बंगाल के प्रभारी बनाए गए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ममता सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में अभी परिवर्तन की बयार चल रही है. वहां जैसे-जैसे चुनाव पास आएंगे यह बयार आंधी में बदलेगी. मतदान के समय तूफान होगा और मतगणना के दिन सुनामी आएगी. जो बातें मैंने उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले कही थीं, वैसा ही बंगाल में होगा.

विधानसभा सत्र में अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव होगा

वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि बंगाल में टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस)जा रही है और बीजेपी आ रही है. बाकी हमारे प्रयास हैं. क्योंकि पश्चिम बंगाल में तस्वीर साफ है. मध्य प्रदेश में 22 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होना है और सत्र के दौरान ही मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव भी कराए जाना प्रस्तावित है. अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि इस बार दोनों पदों पर चुनाव होंगे और बीजेपी ही चुनाव जीतेगी. इसके साथ ही बीजेपी के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग को लेकर कह कि पार्टी सभी विधायकों से सतत संपर्क में रहती है. उनका मार्गदर्शन करती है. साथी फीडबैक भी लेती रहती है.

नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना
कांग्रेस पर साधा निशानानरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने भोपाल में एक बैठक बुलाई थी. लेकिन कमलनाथ ही उस बैठक से गायब है. मैंने पहले ही कहा था कि जिस तरह से कमलनाथ जी ट्विटर पर आते हैं. वैसे ही आया करेंगे. वर्तमान में वह विदेश में है आ जाएंगे.
नरोत्तम मिश्रा का बयान

पुलिस व्यवस्था में सुधारात्मक प्रयास किए जा रहे है
मध्यप्रदेश में लंबे समय से करीब 15 हजार पुलिसकर्मियों का प्रमोशन रुका हुआ है. पुलिस कर्मियों के प्रमोशन को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि पुलिस नियम 72 में व्यवस्था की थी, जो हमने बढ़ा दी है. अब कॉन्स्टेबल को हेड कांस्टेबल,हेड कांस्टेबल को एसआईएस को एआई और एसआई को टीआई का प्रभार देने की व्यवस्था है. यह मांग लंबे समय से उठ रही थी. इसीलिए सरकार ने सुधारात्मक कदम उठाते हुए व्यवस्था बनाई है. वहीं एक करीब 1000 पुलिसकर्मियों के खिलाफ चल रही. विभागीय जांच को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि यह एक प्रक्रिया है और इसको लेकर हमने जल्दी जांच करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details