भोपाल। सिवनी में जा रहे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में नकुलनाथ भी रहेगे और इस घटनाक्रम में बजरंग दल के कुछ लोग मिले हुए थे और गौ मांस की बात भी सामने आ रही है, इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गोमांस से जुड़ा मामला था. ऐसा प्रथम दृष्टया कुछ लोगों ने जानकारी दी थी. 13 लोग उसमें तात्कालिक रूप से गिरफ्तार हो गए हैं. 8 लाख 25 हजार रुपए की सहायता राशि पीड़ित परिवार को दे दी गई है. घायल को भी ₹75 हजार दिए गए हैं. दो परिवारों में एक बेटा और एक बेटी को अनुकंपा नियुक्ति दी जा चुकी है. जहां तक नकुल नाथ की बात आप लोग कह रहे हैं तो नेता प्रतिपक्ष का पद अभी गया है. अध्यक्ष पद पर संकट के बादल हैं तो बेटे को प्रोजेक्ट कर रहे हैं, इसमें क्या बड़ी बात है. कांग्रेस की परंपरा है परिवारवाद की तो वह अपने बेटों को आगे बढ़ा रहे हैं.
अब कांग्रेस 77-75 के फेर में:अब कांग्रेस 77-75 के फेर में आ गई है. स्वाभाविक रूप से किसी ना किसी के भरोसे पर चलना पड़ेगा. पश्चिम बंगाल में अधीर रंजन चौधरी ने चिदंबरम का विरोध किया है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक पार्टी की वजह अब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जैसी हो गई है. इस कंपनी में कुछ लोग फ्रेंचाइजी लेकर बैठे हुए हैं. ऐसा लगता है खाली कोलकाता की बात क्यों करते हैं, पूरे देश में देख लीजिए छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच में कोल्डवार चलता रहता है. राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खींचतान मची हुई है. महाराष्ट्र में नाना पटोले वर्सेस नितिन रावत, हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा और बहन शैलजा के बीच मतभेद बने रहते हैं. कर्नाटका में सिद्धारमैया ओर डीके शिवकुमार के बीच घमासान मचा हुआ है.
नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर ली चुटकी :गृह मंत्री ने कहा कि अचंभा यह है कि इस पूरे घमासान से राहुल बाबा को कोई लेना-देना नहीं है. अब यह कांग्रेस पार्टी नहीं चल रही वहां पर सीपीएल चल रहा है. सीपीएल मतलब कांग्रेस प्रीमियम लीग. दतिया में पीतांबरा रथ यात्रा पर गृह मंत्री ने कहा मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूं देश और प्रदेश के श्रद्धालुओं का. दतिया में नई परंपरा शुरू की गई है. 2 लाख श्रद्धालु रथ के रस्से को पकड़कर खींचने के लिए जिस तरह से उत्साहित थे, वह देखने योग्य था. माई के प्रति के भक्तिभाव था. कांग्रेस अब कवि सम्मेलन के माध्यम से जनता को साधने की कोशिश में है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि जब नेता नहीं साध पाते हैं तो ऐसे प्रयोग कांग्रेस करती है. कांग्रेस के नेता तो 70-75 और 77 के पर हो गए हैं.