भोपाल।भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस व बीजेपी में बयानबाजी का दौर जारी है. ये यात्रा (Bharat Jodo Yatra in MP) बुरहानपुर से मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी. अभी तक खंडवा और बुरहानपुर जिले में यात्रा को लेकर तमाम तैयारियां अरुण यादव देख रहे थे. यात्रा से दस दिन पहले कांग्रेस ने बुरहानपुर और खंडवा जिले की सारी व्यवस्थाओं के लिए विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा को प्रभारी बना दिया है. इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव को क्या इस यात्रा से बाहर कर दिया गया है.
बुरहानपुर व खंडवा अरुण यादव का प्रभावी क्षेत्र :बुरहानपुर और खंडवा जिला अरुण यादव का प्रभाव और कार्य वाला क्षेत्र रहा है. वे इस क्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं. वहीं, इसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि हे नाथ यदुवंशियों से इतनी दूरी क्यों. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में सुरेन्द्र सिंह शेरा बुरहानपुर से निर्दलीय मैदान में उतरे थे और बीजेपी नेत्री अर्चना चिटनीस को हराकर विधायक बने थे. हालांकि सत्ता परिवर्तन के बाद वे बीजेपी के समर्थन में आ गऐ थे.