मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra में अरुण यादव की अनदेखी पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा- हे नाथ! यदुवंशियों से इतनी दूरी क्यों ? - गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का यात्रा पर कटाक्ष

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra in MP) के लिए मध्यप्रदेश के बुरहानपुर और खंडवा जिले का प्रभारी विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा को बनाया गया है. इसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि आखिर कमलनाथ ने यदुवंशियों से इतनी दूरी क्यों क्यो बनाई है. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 20 नवंबर को बुरहानपुर से प्रवेश करने जा रही है.

Home Minister Narottam Mishra comments
Bharat Jodo Yatra में अरुण यादव की अनदेखी पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Nov 11, 2022, 12:02 PM IST

भोपाल।भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस व बीजेपी में बयानबाजी का दौर जारी है. ये यात्रा (Bharat Jodo Yatra in MP) बुरहानपुर से मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी. अभी तक खंडवा और बुरहानपुर जिले में यात्रा को लेकर तमाम तैयारियां अरुण यादव देख रहे थे. यात्रा से दस दिन पहले कांग्रेस ने बुरहानपुर और खंडवा जिले की सारी व्यवस्थाओं के लिए विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा को प्रभारी बना दिया है. इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव को क्या इस यात्रा से बाहर कर दिया गया है.

Bharat Jodo Yatra में अरुण यादव की अनदेखी पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

बुरहानपुर व खंडवा अरुण यादव का प्रभावी क्षेत्र :बुरहानपुर और खंडवा जिला अरुण यादव का प्रभाव और कार्य वाला क्षेत्र रहा है. वे इस क्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं. वहीं, इसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि हे नाथ यदुवंशियों से इतनी दूरी क्यों. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में सुरेन्द्र सिंह शेरा बुरहानपुर से निर्दलीय मैदान में उतरे थे और बीजेपी नेत्री अर्चना चिटनीस को हराकर विधायक बने थे. हालांकि सत्ता परिवर्तन के बाद वे बीजेपी के समर्थन में आ गऐ थे.

MP में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को Congress से क्यों करनी पड़ी प्रार्थना, ये है मामला

विधायक शेरा फिर कांग्रेस की ओर :लोकसभा सीट के लिए उन्होंने उपचुनाव में खंडवा सीट से पत्नी के लिए टिकट मांगा था, हालांकि अब विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही उनका कांग्रेस की तरफ फिर अनुराग उमड़ने लगा है. उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि राहुल गांधी बुरहानपुर में जहां- जहां से गुजरेंगे, वे उनके लिए फूल बिछाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details