भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 23 नए मरीज मिले हैं, जबकि 19 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. पिछले 24 घंटे में 53 हजार 556 सैंपल लिए गए हैं. कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 00.4% है, जबकि रिकवरी रेट 98.6%है. इंदौर में ओमीक्रोन के 2 संदिग्ध (two Omicron suspected found in indore) मरीज मिले हैं, उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है.
शिव की योगी राह! निजी-सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त सरकार, आज विधानसभा में पास हो सकता है MP Recovery Bill 2021
ओबीसी आरक्षण पर कोर्ट का फैसला मान्य
गृह मंत्री ने कहा कि विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाने से क्या होता है, मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग (Home Minister Narottam Mishra comment on kamal nath) के साथ जो पाप किया वो धुल नहीं जाएगा. यदि वह सदन में इस पर चर्चा करना चाह रहे हैं तो सरकार नियम प्रक्रिया के तहत चर्चा कराने के लिए तैयार है. आज मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पंचायत चुनाव में रोटेशन के आधार पर ओबीसी को आरक्षण दिलाने वाली याचिका पर (jabalpur high court hearing on OBC reservation) सुनवाई है, अदालत का जो भी फैसला होगा, वह सरकार को मान्य होगा.
अब घुसपैठियों को देश में नहीं मिल पाएगी शरण
आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने के मामले में गृह मंत्री ने कहा कि एक नेशन एक सिटीजन पीएम मोदी लेकर आए हैं, पहले भी एक देश एक राष्ट्रध्वज के लिये प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया है. अब आधार कार्ड से वोटर आईडी लिंक होंगे तो घुसपैठियों की कोई जगह देश में नहीं होगी, इसके अलावा इस बिल के पास हो जाने से फर्जी वोटिंग की जो शिकायतें सामने आती रही हैं, उन पर भी लगाम लगेगी. हालांकि, ओवैसी इस प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि देश हित में जो भी काम होता है ओवैसी विरोध करते हैं.
ओबीसी से छल के लिए माफी मांगें कमलनाथ
कमलनाथ के उत्तर प्रदेश दौरे पर बोले गृह मंत्री ने कहा कि यूपी में है क्या? कांग्रेस के लिए ऊपर से आदेश आया तो जा रहे है. यहां विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका में है और जब पंचायत चुनाव विवाद में अपनी पार्टी के साथ रहे, ओबीसी के साथ जो छल किया है, उसके लिए माफी मांगे. वही सही है कामलनाथ के लिए.