भोपाल। राजधानी भोपाल में आज होमगार्ड सैनिक 74वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. समारोह में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शिरकत की. इस दौरान परेड में मार्च पास्ट किया गया और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सलामी दी. साथ ही होमगार्ड सैनिकों के मेधावी छात्र छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.
होमगार्ड स्थापना दिवस पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि होमगार्ड भले ही बोलने में छोटे लगते हैं. लेकिन काम बड़े-बड़े करते हैं और इनके इसी बड़प्पन को मैं नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि विपदा की कोई भी घड़ी में होमगार्ड जवानों ने अपने प्राणों की चिंता नहीं की. बल्कि दूसरों की रक्षा की है. वहीं होमगार्ड जवानों के 2 महीने नौकरी नहीं देने के मुद्दे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं इसे लेकर एसीएस और डीजी से चर्चा करूंगा. होमगार्ड के जवानों से हमने जो वादे किए थे उन सभी वादों को पूरा किया जाएगा.
आज होमगार्ड स्थापना दिवस के मौके पर होमगार्ड सैनिकों के मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब जब बच्चों को सम्मान दे रहा था तो मन में आ रहा था कि प्रतिभाएं रुपयों की मोहताज नहीं होती हैं. प्रतिभा है केवल महलों में ही पैदा नहीं होती है. यह होमगार्ड सैनिकों के बच्चे हैं जो 96 प्रतिशत तक अंक लेकर आए हैं. इसलिए प्रतिभा पर कोई भी कभी भी प्रतिबंध नहीं लगा सकता है.