मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपने ही बयान पर उलझे गृह मंत्री, कहा- मंदसौर गोली कांड के दोषियों को नहीं दी क्लीन चिट - मंदसौर

मंदसौर गोलीकांड मामले में बयान देकर उलझे गृह मंत्री बाला बच्चन ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी को भी क्लीनचिट नहीं दिया है.

गृहमंत्री बाला बच्चन

By

Published : Feb 19, 2019, 9:59 PM IST

मंदसौर। मंदसौर गोलीकांड मामले में बयान देकर उलझे गृह मंत्री बाला बच्चन ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी को भी क्लीनचिट नहीं दिया है. सभी मामलों में जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि सरकार परीक्षण करा रही है. जहां जरूरी होगा, जांच की जायेगी.


हालांकि, गृह मंत्री ये नहीं बता सके कि परीक्षण किन अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है. गृह मंत्री ने विधानसभा में अपने जवाब पर सफाई पेश की है. मंत्री बच्चन ने कहा है कि विधानसभा में मंदसौर गोलीकांड को लेकर अलग-अलग 3 सवाल पूछे गए थे, लेकिन उन्होंने अपने किसी भी जवाब में गोली कांड के दोषियों को क्लीन चिट नहीं दी है.

मंदसौर गोलीकांड में बोले गृह मंत्री

उन्होंने कहा कि सरकार मंदसौर गोलीकांड के दोषियों को सजा दिलाने के लिए कटिबद्ध है. सरकार द्वारा मंदसौर गोलीकांड की न्यायिक जांच रिपोर्ट का परीक्षण कराया जा रहा है. यदि सरकार जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुई तो एक बार फिर से उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट के परीक्षण के लिए फाइल सीआईडी से गृह विभाग भेजी गई है. हालांकि, कई बार पूछने के बाद भी मंत्री ये नहीं बता सके कि जांच रिपोर्ट का परीक्षण किन अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details