भोपाल। मतदान से पहले मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के रंग में रंगे नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, फिर वो ये भी नहीं देख रहे कि उनके बयान और टिप्पणियां सही हैं या नहीं. आलम ये है कि प्रदेश में बयान बाजी का स्तर चुनाव से पहले काफी नीचे गिर चुका है. मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बिसाहूलाल के विवादित बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उनके बयान की जानकारी 'मुझे नहीं है, लेकिन अगर किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते उनकी तरफ से माफी मांगता हूं.' इसके आगे गृह मंत्री ने कहा कि क्या कमलनाथ अपने बयान के लिए माफी मांगेंगे.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसीलिए कांग्रेस के नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, ताकि उनसे कोई 15 महीनों का हिसाब न मांग लें.