मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होमगार्ड जवान का जेपी अस्पताल में मिला शव, परिजनों ने किया चक्काजाम - bhopal

होमगार्ड जवान की जेपी अस्पताल में संदिग्ध स्थिति में मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर चक्काजाम किया. परिजनों ने पूरे मामले में जांच की मांग की है.

home guard jawan found dead
होमगार्ड जवान की मौत

By

Published : Mar 25, 2021, 10:30 PM IST

भोपाल। कमला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने होमगार्ड जवान के शव को रखकर चक्काजाम करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कुल मिलाकर 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई. यह एफआईआर धारा 144 के उल्लंघन के तहत धारा 181 और 143 के तहत मामला दर्ज किया गया. पूर्व पार्षद संतोष कंसाना और मोनू सक्सेना पर मामला दर्ज किया गया.

जेपी अस्पताल में हुई थी होमगार्ड जवान की मौत

मामला 3 दिन पुराना है जब एक होमगार्ड जवान जेपी अस्पताल से अचानक लापता हो गया था. 24 घंटे के बाद जेपी अस्पताल के कोरोना वार्ड में टॉयलेट के अंदर संदिग्ध स्थिति में जवान को शव बरामद हुआ था. मामले को लेकर जेपी अस्पताल प्रबंधन पर होमगार्ड जवान के परिजनों ने आरोप लगाया है. अस्पताल की लापरवाही के कारण जवान की मौत हुई है. विरोध में शव को रखकर सड़क पर कमला नगर थाने के सामने चक्का जाम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details