भोपाल। राजधानी के एक्सीलेंस कॉलेज में सामान्य परिषद की बैठक आयोजित की गई जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी शामिल हुए इस मौके पर जीतू पटवारी ने कहा कि यह एक आदर्श संस्थान है हालांकि इस बैठक में कई निर्देश दिए गए है जिन्हें अगले सत्र से अमल में लाया जाएगा.
राजधानी के एक्सिलेंस कॉलेज में सामान्य परिषद की बैठक, उच्च शिक्षा मंत्री हुए शामिल - भोपाल एक्सीलेंस कॉलेज
राजधानी भोपाल एक्सीलेंस कॉलेज में सामान्य परिषद की बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कई निर्देश दिए जो अगले सेशन लागू किए जाएंगे.
राजधानी के एक्सीलेंस कॉलेज को और भी बेहतर बनाने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग गंभीर नजर आ रहा है. कॉलेज में सामान्य परिषद की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि एक्सीलेंस कॉलेज एक स्मार्ट संस्थान बने यह सरकार की प्राथमिकता है. मंत्री ने कहा कि उन्होंने बैठक के दौरान कई दिशा निर्देश दिए है, जिन्हें अगले सत्र से लागू करने का प्रयास किया जाएगा. एक्सीलेंस कॉलेज आदर्श संस्था है जिसे आईआईटी के क्षेत्र में और बेहतर किया जा सके इसको लेकर प्रयास जारी है.