मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने जताई प्रदेश में समान्य से अधिक बारिश की संभावना - मौसम विभाग

पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है और आगे भी यहीं उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बारिश सामान्य से ज्यादा रहेगी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

प्रदेश में समान्य से अधिक बारिश की संभावना

By

Published : Jul 10, 2019, 12:46 AM IST

भोपाल| जुलाई महीने की शुरुआत से ही पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है और आगे भी यहीं उम्मीद जताई जा रही है, कि इस बार बारिश सामान्य से ज्यादा रहेगी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

प्रदेश में समान्य से अधिक बारिश की संभावना

मौसम के बारे में बताते हुए मौसम विभाग के आरआर. त्रिपाठी ने बताया कि पिछले 24 घण्टों के दौरान ग्वालियर, होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल और सागर में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई है. वहीं कई स्थान जिनमें अनुपपुर, भिंड, छतरपुर, दमोह और दतिया जहां तेज बारिश हो सकती है. साथ ही अभी की बारिश को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में इस बार मानसून अच्छा रहेगा.

राजधानी भोपाल की बात करें तो पिछले 2 दिनों से हल्की-फुल्की बारिश हो रही है, लेकिन आज भोपाल में तेज बारिश की संभावना है. इसके अलावा अब तक रतलाम में सबसे ज्यादा बारिश 200% के लगभग दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details