मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुनहरी धूप के बीच मौसम ने ली करवट, फिर झूम के बरसे बदरा

भोपाल के मौसम ने अचानक करवट बदली. शनिवार को दिन भर धूप निकलने के बाद शाम को जोदार बारिश हुई. जिससे कई जगहों पर जलभराव से ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ.

भोपाल में हुई जोरदार बारिश

By

Published : Oct 5, 2019, 11:36 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में शनिवार को गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में मानसून का कोई भी सिस्टम सक्रिय नहीं है. जिसकी वजह से मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि जल्द ही मध्यप्रदेश से मानसून लौट सकता है.

भोपाल में हुई जोरदार बारिश

भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई. राजधानी भोपाल में दिन भर निकली धूप के बाद शाम को गरज चमक के साथ बारिश हुई. जिससे कई जगहों पर जलभराव से ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ.

मौसम विभाग के अधिकारी आरआर त्रिपाठी का कहना है कि प्रदेश के आसपास मानसून सिस्टम कमजोर हो रहा है. जिससे जल्द ही बारिश प्रदेश से लौट सकता है. अगर भोपाल की बात करें तो अभी कुछ दिन और बूंदाबांदी हो सकती है. जिसके चलते कंजेक्टविटी एक्टिविटी है. वहीं शाम को आए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के शिवपुरी, अशोकनगर, सीहोर, सागर, देवास, हरदा और उज्जैन में गरज चमक के साथ बारिश हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details