भोपाल।दिल्ली में चल रही मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश सरकार भी प्रदेश में संजीवनी क्लीनिक खोलने की योजना बना रही है, जिसे वार्ड स्तर पर बनाया जाएगा, जिससे अब छोटे स्तर पर भी लोगों को स्वास्थय सुविधाएं मिल सकेंगी.
प्रदेश में खुलेंगी संजीवनी क्लीनिक, दिल्ली की तर्ज पर होगा विकास
प्रदेश सरकार जल्द ही दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर संजीवनी क्लीनिक खोलने जा रही हैं, जिससे अब छोटे स्तर पर भी लोगों को स्वास्थय सुविधाएं मिल सकेंगी.
स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट
सरकार की इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि मोहल्ला क्लीनिक की तरह ही प्रदेश में पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सागर और जबलपुर में खोले जाएंगे. इसके बाद प्रदेश के हर जिले में इस योजना को लागू करने की तौयारी है.