भोपाल। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी खाद्य प्रशासन कार्यालय के राज्यस्तरीय खाद्य प्रयोगशाला का निरीक्षण करने के पहुंचे. इस दौरान मिलावट से मुक्ति अभियान की प्रगति के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की. वहीं मिलावटखोरों पर सख्ती से निपटेने के निर्देश अधिकारियों को दिए. प्रभुराम चौधरी ने लेब का निरीक्षण कर सुधार की बात कही. मंत्री प्रभुराम ने बताया कि वल्लभ भवन में क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए थे. इसी का आज दौरा करने पहुंचे थे, जहां मंत्री ने संतुष्टि जाते हुए कड़े कदम उठाने की बात कही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने खाद्य विभाग लैब का किया निरीक्षण राज्य प्रयोगशाला की क्षमता बढ़ी तीन गुना
मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया कि पूरे प्रदेश में मिलावट के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठा रहे है वल्लभ भवन में उस प्रक्रिया की समीक्षा की गई थी जिस दौरान लेव की कैपिसिटी बढ़ाने के दिये निर्देश सहित अब मेटल डिटेक्टिक की सुविधा बढाई जा रही है. रोजाना 1700 की सैम्पलिंग की जांच की जा रही है. मिलावट के खिलाफ सरकार है सख्त किसी भी मिलावट खोर को छोड़ा नहीं जाएगा. टेस्टिंग के लिए मशीने भी बढ़ा दी गई है. इशके साथ ही मंत्री चौधरी ने कहा कि मोके पर ही आजकल खाद्य पदार्थ के सैंपलिंग की टेस्टिंग की जाने लगा है.
28 लोगों पर रासुका की कार्रवाई, 193 पर मामला दर्ज
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अभी तक मिलावटी के खिलाफ प्रदेशभर में 28 लोगों के खिलाफ रासुका (राष्ट्रीय सूरक्षा कानून) के तहत कार्यवाई की गई है, इसके साथ ही 193 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जो आने वाले समय भी जारी रहेगा. वहीं चलित लैब में 10 रुपए देकर सहित जांच करा सकते हैं.