भोपाल। कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए प्रदेश का स्वास्थ्य अमला तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं राजधानी भोपाल में भी इसके लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग काफी समय से शहर के बाहर कम आबादी के क्षेत्र में वार्ड बनाने के लिए जगह की तलाश कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने पिछले कुछ दिनों में यह तय किया था कि भोपाल के कलियासोत डैम के पास बने गांव में आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा, लेकिन घनी आबादी के कारण अब इस योजना को रद्द कर दिया गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर डेहरिया ने बताया कि पहले हमने तय किया था कि शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर कलियासोत डैम के पास बने गांव मेंडेरा के उप स्वास्थ्य केंद्र में आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा.