भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा भोपाल में कोरोना वायरस से बचने के लिए शुरुआती तौर पर मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी गई है. वहीं कुछ क्षेत्रों में यह पाया गया है कि इनके विक्रेता उचित मूल्य से ज्यादा दाम पर ग्राहकों को उत्पाद बेच रहे हैं, जिसे देखते हुए नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने मास्क और हैंड सैनिटाइजर उत्पादकों और विक्रेता संगठनों के साथ बैठक की और उन्हें निर्देश दिए हैं कि ग्राहकों को उचित दाम पर ही उत्पाद उपलब्ध कराए जाए.
भोपाल में आयोजित बैठक में उत्पाद विक्रेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि एक व्यक्ति को एक साथ अधिक मात्रा में मास्क और सैनिटाइजर का विक्रय ना किया जाए. आम जनता को मास्क और सैनिटाइजर उचित मूल्य पर आसानी से मिल सके. इसके लिए बड़े स्तर पर प्रबंध किए जा रहे हैं. उत्पादन के पदाधिकारियों ने राज्य शासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है.
स्वास्थ्य सचिव पल्लवी जैन गोविल ने बताया कि हमने सभी दवा मास्क और हैंड सैनिटाइजर विक्रेताओं के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए हैं कि जरूरत से ज्यादा दवाओं और जरूरी उत्पादों का भंडारण ना किया जाए.