भोपाल: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. ये दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा जो पूरे देश को कवर करेगा.. उद्घाटन के दिन प्रत्येक सेंटर पर 100 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा. मध्यप्रदेश में वैक्सीन से जुड़ी पल-पल की अपडेट आपको ईटीवी भारत देता रहेगा. लेकिन क्या आप उस कोरोना योद्धा के बारे में जानते हैं जिसे मध्यप्रदेश में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी, और क्यों इस कोरोना योद्धा को पहला टीका लगाया जा रहा है...तो चलिए जानते हैं.
जेपी अस्पताल के सफाई कर्मी को लगेगा पहला टीका
हरिदेव यादव वो नाम है जिसे मध्यप्रदेश में पहला कोरोना टीका लगाया जाएगा...वहीं हरिदेव यादव जो कोरोना काल में बिना थके, बिना डरे और बिना घर गए अपने काम पर लगे रहे. हरिदेव यादव अप्रैल 2020 से माइक लेकर लोगों से भोपाल के जेपी अस्पताल परिसर में मास्क पहनने, गंदगी न फैलाने सहित कोरोना वायरस से बचने के लिए हर उस गाइडलाइलन का पालन करने की अपील करवा रहे हैं जिससे लोग जागरुक हों, कोरोना संकट के दौरान हरिदेव यादव लगातार अस्पताल में बिना छुट्टी लिए काम करते आ रहे हैं. शनिवार को पहला टीका लगने के बाद हरिदेव यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का मौका भी मिलेगा.
मुख्यमंत्री क्यों हुए हरिदेव यादव से खुश ?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके थे कि पहला टीका सफाई कर्मी को लगेगा. जिसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला अस्पताल को सफाई कर्मी के चयन करने के लिए निर्देश दिए. जिला अस्पताल में बिना छुट्टी लिए लगातार काम कर रहे और लोगों को जागरूक करने के काम के कारण हरिदेव को चुना गया, हरिदेव न केवल लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं बल्कि कोरोना काल मे उनकी ड्यूटी कोविड वार्ड में भी लगाई गयी थी. काम के प्रति उनकी लग्न को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने उनका नाम आगे बढ़ाया था.
हरिदेव के साथ ही एमपी की 2 नर्सें करेंगी पीएम मोदी से बात
हरिदेव के साथ ही जिला अस्पताल की दो अन्य स्टाफ नर्सों को भी प्रधानमंत्री से बात करने का मौका दिया जाएगा. अस्पताल के संक्रामक बीमारियों डेंगू, स्वाइन फ्लू के आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी करने वाली स्टाफ नर्स, सिल्विया लाल और नूतन झा में कोविड-19 वार्ड में मरीजों के बीच रहकर अपनी सेवाएं लगातार दी हैं. इन दोनों नर्सों को दूसरे और तीसरे नंबर पर टीका लगाया जाएगा.
कुछ डॉक्टर्स को भी लगेगा टीका