मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सवा करोड़ बार हुआ महानिर्वाण हनुमान चालीसा का पाठ

राजधानी भोपाल में कमलनाथ सरकार ने महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर महानिर्वाण हनुमान चालीसा के सवा करोड़ जाप कार्यक्रम का आयोजन करवाया. यह कार्यक्रम मिंटो हॉल में आयोजित किया गया.

Hanuman Chalisa path organized
हनुमान चालीसा का पाठ

By

Published : Jan 31, 2020, 4:45 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 8:04 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजधानी के मिंटो हॉल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर महानिर्वाण हनुमान चालीसा के सवा करोड़ जाप कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्यमंत्री कमलनाथ, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल भी इस मौके पर मौजूद रहे. कार्यक्रम 'हमारे हनुमान' सांस्कृतिक मंच भोपाल द्वारा आयोजित किया गया.

महानिर्वाण हनुमान चालीसा का पाठ

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भगवान हनुमान उनके जीवन के लिए विशेष महत्व रखते हैं, क्योंकि उनकी कृपा हमेशा उन पर रही है और वे खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं कि वे हनुमान भक्त हैं. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी सदैव उनके आदर्श रहे हैं, उन्होंने हमेशा सत्य और अहिंसा का संदेश दिया है. गांधी जी और हनुमान जी अपनी सेवा, साधना और समर्पण भावना से लोगों के आराध्य हैं. सत्य, अहिंसा और राष्ट्रभक्ति इनके व्यक्तित्व और कृतित्व के आधार हैं.

महानिर्वाण हनुमान चालीसा के सवा करोड़ जाप समारोह के मुख्य वक्ता पंडित विजय शंकर मेहता ने 'महानिर्वाण- एक शाम राष्ट्रभक्त के नाम' विषय पर अपना व्याख्यान दिया. पंडित विजयशंकर मेहता ने कहा कि भयमुक्त भारत बनाना है, बांटने वाली ताकतों को नाकामयाब करना है, तो गांधी जी और हनुमान जी को अपने अंदर आत्मसात करना होगा. उन्होंने कहा कि आज देश अज्ञात डर से भयभीत है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सत्य, अहिंसा और राष्ट्रभक्ति के रास्ते से हम भटक गए हैं.

पंडित मेहता ने कहा कि सोशल मीडिया में महापुरुषों के सम्बन्ध में अपमानजनक टिप्पणी से परहेज किया जाना चाहिए.

Last Updated : Jan 31, 2020, 8:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details