मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोलार के बाद गोविंदपुरा को नया कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी

राजधानी भोपाल में कोलार क्षेत्र के बाद अब गोविंदपुरा क्षेत्र में टोटल लॉकडाउन लगाया जा सकता है. आज होने वाली आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में इसका फैसला लिया जा सकता है. भोपाल में ज़िला प्रशासन पूरे शहर में लॉकडाउन लगाने की बजाए संक्रमित क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रहा है.

Govindpura can become a container zone after Kolar
गोविंदपुरा बन सकता है कंटेनमेंट जोन

By

Published : Apr 11, 2021, 1:03 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद अब गोविंदपुरा इलाके को भी कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. दरअसल पिछले 7 दिनों के दौरान गोविंदपुरा इलाके में एक हज़ार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. गोविंदपुरा के अयोध्या नगर औद्योगिक क्षेत्र में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जिसके चलते गोविंदपुरा को दूसरा बड़ा कंटेनमेंट जोन बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है.

कोरोना का कहरः 11 जिलों में नौ दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन
आपदा प्रबंधन की बैठक में आज हो सकता है फैसला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कर निर्णय लेने के निर्देश दे चुके हैं. हालांकि इस बैठक में भोपाल में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर निर्णय नहीं हो सका है. माना जा रहा है कि आज होने वाली जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. यह भी माना जा रहा है कि जिला प्रशासन टोटल लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है. बताया जा रहा है कि ज़िला प्रशासन गोविंदपुरा समेत ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर रहा है, जहां संक्रमित ज्यादा मिल रहे हैं. फिर उन्हीं इलाकों में टोटल लॉकडाउन लगाया जाएगा. इधर गोविंदपुरा क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाकर वहां टोटल लॉकडाउन लगना तय माना जा रहा है.

भोपाल में कोलार बड़ा केंटोनमेंट जोन, लगा नौ दिन का लॉकडाउन

शहर के इन क्षेत्रों में इतने हैं कोरोना के मरीज
राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. भोपाल के कोलार इलाके को बड़ा कंटेनमेंट एरिया बनाकर लॉकडाउन लगाया जा चुका है. कोलार में करीब 1700 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. वही कोलार के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज गोविंदपुरा क्षेत्र में मिल रहे हैं. गोविंदपुरा क्षेत्र में 1054 कोरोना के एक्टिव केस है. इसी तरह एमपी नगर इलाके में 473, टीटी नगर इलाके में 454, बैरागढ़ इलाके में 421, भोपाल शहर में 301, हुजूर क्षेत्र में 87 और बैरसिया क्षेत्र में 11 कोरोना के मरीज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details