मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी-मोदी का चरित्र ही तानाशाही का है- गोविंद सिंह - छापा

मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्हें तानाशाह बताया है. उन्होंने सीएम कमलनाथ के निजी सचिव पर हो रही आयकर कार्रवाई का जवाब बीजेपी को लोकसभा चुनाव में देने का दावा भी किया है.

गोविंद सिंह ने बीजेपी और पीएम मोदी को बताया तानाशाह

By

Published : Apr 7, 2019, 3:09 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई पर सियासत गर्म है. मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी और मोदी का चरित्र तानाशाही का है.

गोविंद सिंह ने बीजेपी और पीएम मोदी को बताया तानाशाह

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी लोगों को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. जो उनसे सहमति नहीं रखता है उसे देशद्रोही करार कर दिया जाता है. मोदी और आरएसएस अपने विरोधियों को बर्दाश्त नहीं करते हैं, वो विरोधी दल के लोगों को कुचल रहे हैं. गोविंद सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री के घर उस वक्त छापा पड़वाया था जब उनकी बेटी की शादी हो रही थी. ऐसी हरकत तो कोई अपने दुश्मन की बेटी के साथ भी न करे.

ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो रही है जो चुनाव की प्लानिंग कर रहे थे. कांगेस सजग है और इसका जवाब वो आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जरूर देगी. मोदी को प्रजातंत्र पर विश्वास नहीं है. बता दें रात 3 बजे दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम की कार्रवाई मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल में कई ठानों पर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details