मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कुलपतियों से चर्चा करेंगे राज्यपाल

राजभवन में आज उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सभी निजी और सरकारी यूनिवर्सिटियों के कुलपतियों के साथ राज्यपाल एक्शन प्लान बनाने पर चर्चा करेंगे.

कुलपतियों के साथ एक्शन प्लान बनाने पर चर्चा करेंगे राज्यपाल

By

Published : Sep 15, 2019, 10:11 AM IST

भोपाल| मध्य प्रदेश के महाविद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए राजभवन में प्रदेश की उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिये रविवार को सभी निजी और शासकीय विश्वविद्यालय के कुलपतियों की संयुक्त कार्यशाला होगी. जिसमें राज्यपाल लालजी टंडन और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष डीपी सिंह भी शामिल होंगे.

कुलपतियों के साथ एक्शन प्लान बनाने पर चर्चा करेंगे राज्यपाल


जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी की नैक ग्रेडिंग की अद्यतन स्थिति पर संयुक्त कार्यशाला में विचार-विमर्श किया जायेगा. देश के दूसरे विश्वविद्यालयों के साथ प्रदेश के विश्वविद्यालयों की तुलना कर वर्तमान शैक्षणिक स्तर और गुणवत्ता की स्थिति से बेहतर स्थिति में ले जाने के लिये कार्य-योजना बनाई जायेगी. विश्वविद्यालय परिसर की स्वच्छता, प्रयोगशाला और पुस्तकालयों की समृद्धता, जल और ऊर्जा संरक्षण और स्वावलंबन कार्यों पर विशेष ध्यान देने के बारे में चिंतन किया जायेगा
प्रदेश के सभी 52 विश्वविद्यालयों को उच्च ग्रेडिंग निर्धारण के लिये कार्यशाला में मार्गदर्शन दिया जायेगा . ग्रेडिंग प्रक्रिया के अनुसार समयबद्ध एक्शन प्लान भी बनाया जायेगा . विश्वविद्यालय द्वारा किस स्तर तक, किस चरण में पहुंचा जा सकेगा, इसका लक्ष्य तय किया जाएगा. उसे प्राप्त करने का रोड मैप भी तैयार किया जायेगा .

ABOUT THE AUTHOR

...view details