भोपाल। प्रदेश में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक की थी. जिसमें 20 जुलाई से शुरु होने वाला मानसून सत्र निरस्त करने का निर्णय लिया गया था. सर्वसम्मति से यह फैसला होने के बाद आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मानसून सत्र निरस्त किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है.
विधानसभा का मानसून सत्र निरस्त, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना - एमपी विधानसभा
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते 20 जुलाई से शुरु होने वाले मानसून सत्र को निरस्त कर दिया गया है. सर्वसम्मति से यह फैसला होने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी की गई सूचना में बताया गया है कि 20 जुलाई से 24 जुलाई तक विधानसभा का मानसून सत्र आहूत किया गया था, जिसे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निरस्त कर दिया है. सत्र संबंधी विषयों पर चर्चा के लिए 17 जुलाई को विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. जिसमें कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते मानसून सत्र निरस्त किए जाने के संबंध में सहमति बनी थी.
इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस विधायक दल के नेता कमलनाथ, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा और विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह उपस्थित थे.