मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों से ठगी करने वालों की खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई: कृषि मंत्री

राज्य सरकार ने किसानों के साथ खाद-बीज और कीटनाशक के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है. कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री से निर्देश मिलने के बाद से नकली खाद, बीज और कीटनाशक बनाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

किसानों से ठगी करने वालों की खैर नहीं

By

Published : Nov 13, 2019, 9:53 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में किसानों को खाद, बीज और कीटनाशक के नाम पर ठगने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि पिछली सरकार में किसानों को ठगने का काम किया जाता था और किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होती थी, लेकिन प्रदेश में सरकार बनने के बाद राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.

कृषि मंत्री सचिन यादव

कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के किसानों को सही उत्पाद मिले. किसानों को सही खाद और बीज मिलें, ताकि वे बेहतर उत्पादन कर सकें और अपनी खेती को आगे बढ़ा सकें. इसके अलावा किसान अपने आप को आर्थिक रूप से भी मजबूत कर सकें.

कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों के साथ ठगी करने वालों पर कार्रवाई होती रही है. उन्होंने झाबुआ का उदाहरण देते हुए कहा कि मेघनगर में खाद बनाने वाली 5 कंपनियों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की है. इसके साथ ही इन सभी के लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए हैं.

कृषि मंत्री सचिन यादव ने बताया कि इस तरह के अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा और जो किसानों के साथ छलावा करेगा, उसके साथ सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details