भोपाल। मध्यप्रदेश में किसानों को खाद, बीज और कीटनाशक के नाम पर ठगने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि पिछली सरकार में किसानों को ठगने का काम किया जाता था और किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होती थी, लेकिन प्रदेश में सरकार बनने के बाद राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.
कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के किसानों को सही उत्पाद मिले. किसानों को सही खाद और बीज मिलें, ताकि वे बेहतर उत्पादन कर सकें और अपनी खेती को आगे बढ़ा सकें. इसके अलावा किसान अपने आप को आर्थिक रूप से भी मजबूत कर सकें.