मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत खदानों की नीलामी के पहले जनता से राय लेगी सरकार, सीएम कमलनाथ ने दिए निर्देश

मंत्रालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जनता से प्राप्त सुझावों के आधार पर रेत खदानों की नीलामी प्रक्रिया तय की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे स्थानीय लोगों की भागीदारी के साथ ही पंचायतों की बढ़ी हुई राशि भी मिलेगी.

जनता से राय लेगी सरकार

By

Published : Aug 5, 2019, 11:14 PM IST

भोपाल। प्रदेश में रेत की खदानों की नीलामी के पहले सरकार आम जनता से सुझाव आमंत्रित करेगी. मंत्रालय में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खनिज नीति के संबंध में हुए बैठक में इसके निर्देश दिए हैं. सीएम कमलनाथ ने बैठक में कहा कि खदानों की नीलामी में पूरी पारदर्शिता बरती जाए और हमारी रेत एवं गौण खनिज नीति ऐसी बने जिससे अवैध उत्खनन को सख्ती से रोका जा सके.

जनता से राय लेगी सरकार

मंत्रालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जनता से प्राप्त सुझावों के आधार पर रेत खदानों की नीलामी प्रक्रिया तय की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे स्थानीय लोगों की भागीदारी के साथ ही पंचायतों की बढ़ी हुई राशि भी मिलेगी. इस प्रक्रिया से नीलामी होने से भविष्य में कोई समस्या नहीं होगी और पूरी पारदर्शिता भी रहेगी.


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के गौण खनिज नीति में बदलाव लाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि यह नीति ऐसी है जिसमें प्रदेश और यहां के लोगों का हित संरक्षित हो. मुख्यमंत्री ने गौण खनिज की खदान लीज आवंटन में प्रदेश में स्थापित उद्योगपतियों को प्राथमिकता देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details