मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी की पिटाई करने वाले स्पेशल डीजी को सरकार ने पद से हटाया

order copy Special DG purushottam sharma
स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा

By

Published : Sep 28, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 2:02 PM IST

13:48 September 28

पत्नी की पिटाई करने वाले स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा को सरकार ने पद से हटाया

  • पुरुषोत्तम शर्मा को राज्य सरकार ने हटाया
  • लोक अभियोजन संचालनालय के संचालक पद से छुट्टी
  • DG पुरुषोत्तम शर्मा का मामला पहुंचा राज्य महिला आयोग
  • घरेलू हिंसा के मामले में दर्ज हो सकती है शर्मा पर FIR
  • पत्नी ने राज्य महिला आयोग ने की शिकायत
  • जल्द आयोग के मार्फत करेंगी सुरक्षा की मांग
  • DG की पत्नी ने कहा पति से खुद की जान का खतरा

13:45 September 28

पत्नी की पिटाई करने वाले स्पेशल DG के वायरल वीडियो पर गृह मंत्री बोले- शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा पत्नी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के मामले में कई मंत्रीयों के बयान आने शुरू हो गए हैं. इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है, ''जो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है उसे मैंने भी देखा और पढ़ा है, जब कोई लिखित शिकायत मिलेगी तो इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.'

13:44 September 28

संज्ञान लेने में कई बार बात बिगड़ जाती है- संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर

संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर

स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा के वायरल वीडियो के मामले में संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि खुद संज्ञान लेने में कई बार बात बिगड़ जाती है. उन्होंने कहा कि हमें घर के सभी सदस्यों को समझा-बुझाकर एक करना है. अगर उनकी पत्नी शिकायत करेगी तो शासन-प्रशासन उनकी पत्नी के साथ खड़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, हमारा उद्देश्य है कि किसी का घर न टूटे

13:29 September 28

तथ्यों के बिना सामने आए कहना मुश्किल- पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

इस मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि जब तक सारे तथ्य सामने नहीं आ जाते, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि मामले में पुरुषोत्तम शर्मा और उनकी पत्नी के स्टेटमेंट अभी तक नहीं हुए हैं. मेरे पास भी इधर-उधर से ही जानकारी आई है.

13:24 September 28

पत्नी की पिटाई पर स्पेशल DG की सफाई, कहा मेरी जिंदगी का यह दुर्भाग्य है, जिसे मैं झेल रहा हूं

स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा
  • वीडियो के सुर्खियों में आने के बाद स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा ने अपनी सफाई में कहा, ''मेरी जिंदगी का यह दुर्भाग्य है, जिसे मैं झेल रहा हूं, यदि मेरा स्वभाव मारपीट करने का होता तो अभी तक क्या यह मेरे घर में होती.'' उन्होंने कहा ''2008 में सबसे पहली शिकायत की थी.''
  • स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा, ''जो भी घटना हुई है और जो पारिवारिक मामला है वह मुझे ही झेलना है. मैं अभी घर में रहता हूं तो समस्या है और बाहर जाता हूं तो समस्या होती है. घर से बाहर जाता हूं तो मेरे सूटकेस, कमरे का ताला तोड़ दिया जाता है. मेरा दूसरा सामान तोड़ देते हैं.''
  • उन्होंने कहा, ''यदि मेरा स्वभाव मारपीट करने का होता तो यह इतने सालों तक घर में नहीं रहते.'' शिकायत को लेकर उन्होंने कहा, ''मेरी पत्नी और बेटा यही कर रहे हैं, लेकिन जब उन्हें यही करना है तो फिर सुख सुविधाएं क्यों ले रहे हैं.''
  • स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा ने सफाई देते हुए कहा है,'' ये कोई क्राइम नहीं बल्कि परिवारिक मामला है. मैं कोई क्रीमनल नहीं हूं और न हीं कोई वाइलेंट शख्स हूं. कई बार झूमा-झटकी होती है, ये पारिवारिक मामला है.''

12:35 September 28

पत्नी की पिटाई करते वरिष्ठ IPS अधिकारी का वीडियो वायरल

पत्नी की पिटाई का वायरल वीडियो

भोपाल। रविवार देर रात सोशल मीडिया पर स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा अपनी पत्नी से मारपीट करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक इस घटना की शिकायत अधिकारी के बेटे ने वरिष्ठ अधिकारियों को वीडियो भेज कर की है. हालांकि किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है.

  • वायरल वीडियो में स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटते हुए दिखाए दे रहे हैं. इस दौरान घर में मौजूद दो अर्दली महिला को बचाने की कोशिश भी कर रहे हैं. 
  • जानकारी के मुताबिक इस घटना का वीडियो महिला के बेटे ने प्रदेश के गृहमंत्री, मुख्य सचिव और DGP को भी भेजा है और साथ ही अपने पिता पर कार्रवाई की मांग की. 
  • राजधानी की पुलिस और आला अधिकारी इस वीडियो या शिकायती पत्र प्राप्त होने से इंकार किया. 
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के मुताबिक घटना रविवार दोपहर 2:49 बजे की है. बताया जा रहा है कि अधिकारी किसी अन्य महिला के घर पर था और इसकी सूचना पत्नी को मिल गई थी, जिसके बाद पत्नी ने महिला के घर पहुंचकर विवाद किया, जिससे गुस्साए IPS ने पत्नी को बेरहमी से पीटा.
  • वीडियो के ऑडियो में IPS अधिकारी, महिला को अपशब्द भी कह रहे हैं. वहीं घटना के दौरान अधिकारी द्वारा उसे चाकू या कैची से मारने का जिक्र भी किया गया है. जिस पर उसकी पत्नी ने आत्मरक्षा में मारना बता रही है.
  •  इस वीडियो में अधिकारी बार-बार पत्नी को कह रहा है कि मेरे क्षेत्र में तुम्हें आने की जरूरत नहीं है. तुम मेरे क्षेत्र में क्यों आई हो तुम अपने कमरे में रहो मेरे कमरे में नहीं आओगी. 
  • इसके बाद भी पत्नी दोबारा से पति के कमरे में प्रवेश करती है और कहती है, ''जो करना है कर डालो, क्या करोगे मार डालो मुझे''. वहीं महिला ने भी IPS अधिकारी पर हाथ उठाया है. 
  • देर रात सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बन गई है. क्योंकि उक्त अधिकारी का नाम राजधानी के हनी ट्रैप मामले में भी जोड़ा जा चुका है, लेकिन किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले की पुष्टी नहीं है.
Last Updated : Sep 28, 2020, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details