मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में रियायत के बाद सरकार को आई शहनाई वादकों की याद, बांटा राशन

भोपाल के मानस भवन में शादियों में शहनाई बजाने वालों को बीजेपी की ओर से राशन बांटा गया है. मानस भवन में पहुंचे बैंड बजाने वालों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और सरकार को धन्यवाद दिया.

State president VD Sharma
प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा

By

Published : Jun 6, 2020, 10:46 PM IST

भोपाल।लॉकडाउन के बाद देश अनलॉक की तरफ बढ़ गया है. सरकार लगातार धीरे-धीरे बाजार, उद्योग और दूसरी चीजों को राहत दे रही है. लेकिन एक तबका ऐसा भी है जिसे 75 दिन बाद भी कोई सहायता और राहत नहीं मिली है और वो हैं शादियों में रौनक बढ़ाने वाले ढोल, बैंड और बग्गी वाले.

सरकार को याद आई शहनाई वादकों की याद

करीब ढाई महीने बीत जाने के बाद भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा को इन सब की याद आई और सभी को राशन बांटा गया. इस दौरान राशन वितरण के दौरान बैंड और शहनाई बजती दिखाई दी. भोपाल के मानस भवन में पहुंचे बैंड वालों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और सरकार को धन्यवाद दिया.

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय समाज में बैंड बजाने वाले, दूसरों की खुशियों में चारचांद लगाने वालों की भी खुशियों का ध्यान रखा जाना चाहिए. इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने इन सभी को राशन बांटकर सेवाभाव जताया है.

शहनाई वालों ने बीजेपी लीडर्स को दिया ज्ञापन

इन सभी की ओर से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व महापौर आलोक शर्मा को एक ज्ञापन दिया गया है. उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि उन्हें राहत राशि सरकार की तरफ से दी जाए. वहीं शहनाई बजाने वालों का कहना है कि 75 दिन से उन्हें कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही थी. घर का सामान बेचकर अपना पेट भर रहे थे. लेकिन सरकार की ओर से मिल रही मदद से अब थोड़ी राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details