मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आंखफोड़वा कांड: गोपाल भार्गव को पीसी शर्मा की नसीहत, कहा- आपके शासनकाल में हुए थे इससे भी गंभीर मामले

छिंदवाड़ा की घटना पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा को मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार करने में देर नहीं लगाई.

अंखफोड़वा कांड में गोपाल भार्गव के सवाल पर मंत्री पीसी शर्मा की नसीहत

By

Published : Oct 3, 2019, 11:16 PM IST

भोपाल। इंदौर की घटना के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में आंखफोड़वा कांड सामने आया है. इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े किए . तो मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार करने में देर नहीं लगाई, उन्होंने काह कि बीजेपी और गोपाल भार्गव इस मामले में न बोलें, क्योंकि उनके शासनकाल में बड़वानी और खरगोन से इससे भी गंभीर मामले सामने आये थे.

अंखफोड़वा कांड में गोपाल भार्गव के सवाल पर मंत्री पीसी शर्मा की नसीहत
छिंदवाड़ा की घटना पर गोपाल भार्गव ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के इलाके में ही स्वास्थ्य सुविधाओं की यह स्थिति है तो, बाकी प्रदेश के क्या हाल होंगे. उन्होंने कहा है कि महीने भर पहले इंदौर में भी इस तरह की घटना सामने आई थी, जिसमें 11 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी और अब छिंदवाड़ा में 4 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है.
नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने उन्हें न बोलने की हिदायत देते हुए पीड़ितों की हरसंभव मदद करने और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.डेढ़ माह पूर्व इंदौर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 11 मरीजों की आंख की रोशनी चले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद भी प्रशासन सजग ओर सचेत नहीं हुआ। इंदौर की घटना से सबक न लेने के कारण ऐसी घटना की पुनरावृत्ति हुई है.

एक बार फिर गरीब मरीज डॉक्टरों की लापरवाही की भेंट चढ़ गए. यह मामला जनता के प्रति सरकार की गंभीरता को तो दर्शाता ही है, साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है.

मरीजों द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत किए जाने पर भी उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया, इस घटना के पीड़ित मरीजों को सरकार द्वारा 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए, तथा उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था कर, लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.


ABOUT THE AUTHOR

...view details