भोपाल। बीजेपी विधायक और पार्टी के प्रदेश महामंत्री मनोहर ऊंटवाल के असामयिक निधन पर गोपाल भार्गव ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि,'मनोहर ऊंटवाल एक ऊर्जावान कार्यकर्ता और भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य थे. उनके निधन से मन व्यथित है, और दुखी है. उनका असामयिक निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है'.
बीजेपी विधायक ऊंटवाल के निधन पर नेता प्रतिपक्ष ने जताया दुख - bhopal news
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने आगर से बीजेपी विधायक और पार्टी के प्रदेश महामंत्री मनोहर ऊंटवाल के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है.
गोपाल भार्गव ने कहा कि, मनोहर ऊंटवाल 1980 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर राष्ट्रसेवा में लग गए. मालवा क्षेत्र के लोकप्रिय और कद्दावर नेता होने के साथ-साथ जनहित को सर्वोपरि मानकर पूर्ण सक्रीयता से काम करने वाले जनसेवक थे. पार्टी ने उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी, उसे उन्होंने पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाया.
मनोहर ऊंटवाल 2 बार आलोट और 2 बार आगर विधानसभा से विधायक रहे और देवास- शाजापुर संसदीय क्षेत्र से जनता का प्रतिनिधित्व किया. उनकी ईमानदारी, समर्पण और सेवाभाव हम सभी के लिए अनुकरणीय है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि, समस्त भाजपा परिवार इस कठिन घड़ी में उनके साथ है.