मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष ने CM कमलनाथ को लिखा पत्र, विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग - एमपी न्यूज

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सीएम को पत्र लिखकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. गोपाल भार्गव ने बारिश के चलते प्रदेश में बने बाढ़ के हालत को देखते हुए यह मांग की है.

गोपाल भार्गव

By

Published : Sep 17, 2019, 2:16 AM IST

भोपाल। लगातार बारिश के चलते मध्यप्रदेश के कई जिलों में हाहाकार मचा हुआ है. कई जिलों के नदी-नाले उफान पर हैं. बारिश के चलते प्रदेश में बनी स्थिति को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर लिखा है. जिसमें उन्होंने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.

गोपाल भार्गव ने विशेष सत्र बुलाने की मांग


गोपाल भार्गव ने पत्र में किसानों को राहत दिलाने के लिए दो दिन के विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि किसानों और कृषि के हित मे सत्र बुलाना नितांत आवश्यक है. गोपाल भार्गव का कहना है कि पिछले दिनों पूरे प्रदेश में और पश्चिमी मध्यप्रदेश में नीमच और मंदसौर में अतिवृष्टि के कारण फसलों की का नुकसान, जनहानि और पशु हानि हुई है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लाखों एकड़ खरीफ की फसल सोयाबीन, उड़द, मूंग की फसल बर्बाद हो गई है. बड़े पैमाने पर सब्जियों की बर्बादी हुई है.


गोपाल भार्गव ने कहा कि अरबों का नुकसान इन जिलों में हुआ है. इन परिस्थितियों को ध्यान रखते हुए में सीएम से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की वे मांग करते हैं. जिससे इस प्राकृतिक आपदा पर चर्चा कर सकें. उन्होंने कहा कि दो दिन के सत्र में परस्पर चर्चा करके सरकार क्या कर रही है और हम लोग प्राकृतिक आपदा में जनता की क्या मदद कर सकते हैं,इस पर चर्चा की जाएगी. भार्गव ने कहा कि पिछले सत्र में 148 के तहत किसानों के विषय पर चर्चा होनी थी, जो संभव नहीं हो सका. यह सत्र सिर्फ किसानों और कृषि पर आधारित होगा, जिससे इस प्राकृतिक आपदा से निपटने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details