भोपाल।राजधानी भोपाल के बड़ा तालाब में शनिवार की सुबह लगभग 6:15 बजे एक युवती ने छलांग लगा दी, युवती अपने भाई से कैमरे वाले मोबाइल की मांग कर रही थी और मोबाईल नहीं मिलने पर उसने गुस्से में बड़े तालाब में छलांग लगा दी, मौके पर वाकिंग कर रहे लोगों ने युवती को बचाने के लिए उसका हौंसला बढ़ाते रहे, और तैरने के टिप्स देते रहे, इस दौरान युवती के भाई बहन को बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ा, कुछ देर बाद जीवन रक्षक गोताखोरों ने पहुंचकर दोनों का बाहर निकाला. वहीं पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.
मोबाइल के लिए किया भाई से झगड़ा
बताया जा रहा है कि युवती एयरपोर्ट रोड की रहने वाली है और उसका अपने भाई से झगड़ा हो गया था जिसके बाद उसने बड़े तलाब में छलांग लगा दी, झगड़े का कारण मोबाइल था युवती के पास कैमरे वाला मोबाइल नहीं था और वह कैमरे वाले मोबाइल के लिए माता-पिता से कह रही थी उसी दौरान भाई आ गया, वह प्राइवेट जॉब करता है तो उसने कहा कि लॉकडाउन तो खुल जाए तो मैं कैमरे वाला मोबाइल दिला दूंगा. इसी बात को लेकर दोनों भाई-बहन में झगड़ा हुआ और वह स्कूटी उठाकर सीधे वीआईपी रोड पहुंच गई और तालाब में छलांग लगा दी. जिसके बाद उसका भाई भी पीछे-पीछे आया और उसने भी युवती को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी.