मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ATM कटिंग गैंग का पर्दाफाश, 15 लाख कैश समेत गैस कटर बरामद - Interstate ATM Cutting Gang

भोपाल पुलिस ने अंतरराज्यीय एटीएम कटिंग गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस शातिर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर करीब 15 लाख रुपए कैश समेत गैस कटर बरामद किया है.

Gang busted for stealing millions from ATM in bhopal
ATM से लाखों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Nov 26, 2020, 3:41 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल की पुलिस ने अंतरराज्यीय एटीएम कटिंग गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस शातिर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर करीब 15 लाख रुपए कैश और गैस कटर भी बरामद किया है. इस गिरोह ने दिवाली की रात ईंटखेड़ी स्थित एटीएम को गैस कटर से काटकर साढ़े सात लाख की चोरी की थी. भोपाल में ही यह गिरोह दूसरी वारदात को अंजाम देने के लिए गया था, जहां पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

15 लाख कैश समेत गैस कटर बरामद

दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

पुलिस ने शातिर गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद लगातार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की पूछताछ में शातिर गिरोह ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. आरोपियों ने अब तक पिछले दो साल में मध्य प्रदेश, कर्नाटक, असम, महाराष्ट्र और बिहार में करीब दो दर्जन वारदातों को अंजाम दिया है. हाल ही में इस गिरोह ने महाराष्ट्र के शोलापुर में तीन वारदातों को अंजाम दिया है. वहां से चोरी किए गए रुपए भी भोपाल पुलिस ने बरामद किए हैं.

ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, इस गिरोह का सरगना हरियाणा का रहने वाला शमशेर उर्फ दलसेर है. गिरोह का सरगना शमशेर किस एटीएम से चोरी करना है, इसकी पूरी प्लानिंग करता था और फिर अपने साथियों को एक- एक कर बुलाता था, जिसमें कार चलाने वाला अलग, गैस कटर चलाने वाला अलग और रैकी करने वाले अलग साथी होते थे. पूरी प्लानिंग होने के बाद ही गिरोह का सरगना अपने साथियों को ऐन वक्त पर उस एटीएम के बारे में बताता था, जहां पर वारदात को अंजाम देना है. खास तौर पर यह गिरोह ऐसे एटीएम को चिन्हित करते थे, जहां ना तो सुरक्षा गार्ड हों और ना ही सेंसर. इसके बाद देर रात गिरोह चिन्हित एटीएम पर पहुंचता था गैस कटर से एटीएम को काटता था और कैश लेकर फरार हो जाता था.

किसी आरोपी ने की बहन की शादी तो किसी ने बनाया मकान

पुलिस अधिकारियों की पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. अब तक हुई पूछताछ में पुलिस को यह पता लगा है कि, देशभर में इस गिरोह ने करीब दो दर्जन वारदातों को अंजाम देकर लगभग दो करोड़ रुपए कैश चोरी किया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इन आरोपियों में से एक आरोपी ने अपनी बहनों की शादी में ये रुपए खर्च किए हैं, तो एक आरोपी ने इन रुपयों से अपना घर बनाया है. वहीं इस गिरोह के दो आरोपियों के तो ट्रक चलाते हैं. लिहाजा इन दोनों ने अपने ट्रकों की किश्त भी इन्हीं पैसों से चुकाई है.

और भी वारदातों का हो सकता है खुलासा

फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में आए सभी छह आरोपियों से पूछताछ कर रही है, पुलिस को आशंका है कि, पूछताछ में आरोपी कुछ और वारदातों का भी खुलासा कर सकते हैं. वहीं इस गिरोह के और भी सदस्यों का पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है. माना जा रहा है कि, जल्द ही इस गिरोह से जुड़े और भी आरोपी गिरफ्तार हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details