भोपाल । देश भर में सोमवार से 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव का आरंभ हो गया है . मध्यप्रदेश के भोपाल में भी गणेश मंदिरों में साज-सज्जा की गई है तो शहर में जगह-जगह झांकियां लगाई गई है.
राजधानी में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश उत्सव, 25 हजार घरों में स्थापित हुए गजानन
सोमवार को राजधानी भोपाल में गणेश उत्सव का आगाज हो गया है, 25 हजार से अधिक घरों में भगवान गणेश की स्थापना की गई , वहीं मुंबई की तरह कोलार में 30 फीट ऊंची लाल बाग के राजा की मूर्ति को भी स्थापित किया गया.
बता दें कि भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करीब 25 हजार से अधिक घरों में की गई है. पंडित विष्णु ने बताया कि इन 10 दिनों में भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए भक्तों को मोदक का प्रसाद लगाना चाहिए साथ ही उन्हें दूबा भी चढ़ानी चाहिए, ऐसा करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों इच्छापूर्ति का आशीर्वाद प्रदान करते हैं
बता दें कि भोपाल के कोलार में हर साल की तरह इस साल भी मुंबई की तर्ज पर लाल बाग के राजा की प्रतिमूर्ति की स्थापना की गई , जो कि करीब 30 फीट ऊंची है . लाल बाग की झांकि के समिति अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि कई वर्षों से लगातार लाल बाग के राजा की स्थापना की जा रही है . 10 दिनों के गणेश उत्सव में पंडाल में अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, साथ ही पंडाल में आने वाले सभी लोगों से गाड़ी चलाते वक्त हलमेट पहनने की भी अपील की जाएगी.