मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के हर कॉलेज में स्थापित की जाएगी गांधी पीठ, सरकार ने जारी किए निर्देश

राज्य सरकार अब मध्य प्रदेश के हर कॉलेज में गांधी पीठ की स्थापना की तैयारी में जुट गई है. जिसको लेकर सरकार दिशा निर्देश दे चुका है.

Gandhi Peeth will be established in every college of Madhya Pradesh
प्रदेश के हर कॉलेज में होगी गांधी पीठ की स्थापना

By

Published : Feb 9, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 8:47 PM IST

भोपाल।अब मध्य प्रदेश के हर कॉलेज में गांधी चेयर यानी गांधी पीठ की स्थापना की जाएगी. इसको लेकर सरकार ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में सभी 1400 कॉलेजों में गांधी चेयर की स्थापना की जा रही है. जिससे प्रदेश के युवा छात्र गांधी के विचारों को अपना सके.

प्रदेश के हर कॉलेज में होगी गांधी पीठ की स्थापना

1400 कॉलेजों में गांधी पीठ की स्थापना के साथ ही युवा छात्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को समझ सके. उनके द्वारा लिए गए संकल्पों को समझ सकें. जिससे छात्रों के विचार और संकल्प भी अच्छे हो.

उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि अभी तक प्रदेश में करीब 300 कॉलेजों में गांधी चेयर की स्थापना की जा चुकी है और 1 साल के अंदर, सभी कॉलेजों में गांधी पीठ की स्थापना हो जाएगी. इसके साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि इसको लेकर सभी कॉलेजों को स्पष्ट निर्देश भी दिए गए हैं कि महात्मा गांधी की वास्तविक चित्र के अनुसार ही गांधी जी की मूर्ति को बनाई जाए. जिससे किसी भी प्रकार का कोई विवाद उत्पन्न ना हो.

बता दें इससे पहले भी रीवा के कॉलेज में गांधी की प्रतिमा को लेकर एक विवाद पैदा हुआ था जिसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने प्राचार्य को शो का नोटिस भी जारी किया है.

Last Updated : Feb 9, 2020, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details