भोपाल।पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. मध्य प्रदेश में दिल्ली और मुंबई से भी महंगा पेट्रोल बिक रहा है. सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में छिटपुट वृद्धि हुई. आज भोपाल में पेट्रोल 109.63 रुपये प्रति लीटर बिकेगा, जबकि दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें सितंबर माह की शुरुआत से 101.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई हैं.
इसलिए भी बढ़ते हैं तेल के दाम
दरअसल, मध्य प्रदेश (MP) में पेट्रोल पर 33 फीसदी टैक्स (Tax on Petrol and Diesel) लगाया जाता हैं. इस टैक्स के ऊपर फिर सेस लगाया जाता है. एमपी में फिलहाल, पेट्रोल पर 4.50 रुपए का सेस लग रहा है. वहीं यहां डीजल पर 23 फीसदी टैक्स लगाया जाता है. इसके बाद डीजल के ऊपर तीन रुपए प्रति लीटर सेस लगाया जाता है. राज्य सरकारों के इन टैक्स और सेस के बाद थोड़ी कसर नगर निगम भी पूरी करता है. इसमें भोपाल समेत कुछ नगर निगम पेट्रोल पर अपना सेस लगाते हैं. नतीजतन नगरीय क्षेत्रों में आने वाले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और भी महंगा हो जाता है.
एमपी में पेट्रोल-डीजल के नए रेट
भोपाल में पेट्रोल (Petrol) के दाम सोमवार को 109.63 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, डीजल की कीमत 98.19 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं. वहीं इंदौर में आज पेट्रोल 109.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.40 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. इस तरह इंदौर में आज सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल बिक रहा है. इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपए प्रति लीटर हो गई है और डीजल की कीमत 89.32 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसी प्रकार मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्रमशः 107.26 और 96.94 रुपये प्रति लीटर हैं.