भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से टेलीफोन के जरिए चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग का पूरा अमला योद्धा के रूप में कोरोना के विरूद्ध चल रहे युद्ध में अपनी भागीदारी दे रहा है. वहीं मुख्यमंत्री ने पन्ना की तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी से चर्चा करते हुए उनसे क्षेत्र में कोरोना का सामना करने के बारे में किए गए प्रयासों की जानकारी ली.
मुख्यमंत्री ने इस बात के लिए तहसीलदार की सराहना कि की उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए अहम कदम भी उठाए, बल्कि अपने वेतन से भी कोरोना के लिए राशि दान की. चैहान ने एक अन्य राजस्व अधिकारी जमील खान से भी बातचीत की.