मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राइवेट स्कूलों में नि:शुल्क एडमिशन के लिए आज मंत्री परमार निकालेंगे लॉटरी - भोपाल न्यूज

आज प्रातः 9 बजे RTE के तहत निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाइन लॉटरी का शुभारंभ किया जाएगा. स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार इस कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे.

Inder Singh Parmar
मंत्री इंदर सिंह परमार

By

Published : Jul 15, 2021, 12:29 AM IST

भोपाल।स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार 15 जुलाई यानी आज प्रातः 9 बजे NIC के सर्वर का बटन दबाकर, RTE के तहत निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाइन लॉटरी का शुभारंभ करेंगे. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सूचना जारी कर दी है.

25% सीट्स पर निःशुल्क प्रवेश का प्रावधान
शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी स्कूलों की प्रथम प्रवेशित कक्षा में, वंचित समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों के लिये 25 प्रतिशत सीट्स पर निःशुल्क प्रवेश का प्रावधान है. इस प्रावधान के तहत सत्र 2021-22 के लिए, प्रदेश के निजी विद्यालयों की प्रथम प्रवेशित कक्षा में वंचित समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश के लिये, ऑनलाइन लॉटरी निकाली जायेगी.

26 जुलाई से खुलेंगे स्कूल! सीएम की घोषणा के बाद मंत्री ने बंद रखने के दिये संकेत

लॉटरी के माध्यम होगा प्रवेश
उल्लेखनीय है कि, इस वर्ष 1 लाख 99 हजार 741 बच्चों के पालकों ने निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन किया है, जिसमें से दस्तावेज सत्यापन उपरांत, लॉटरी के माध्यम से निःशुल्क प्रवेश के लिये 1 लाख 72 हजार 440 बच्चे पात्र पाए गए हैं. इन सभी बच्चों को ऑनलाइन लॉटरी में वरीयता के अनुसार, अपनी पसंद के स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश प्राप्त हो सकेगा. इस कार्यक्रम का प्रसारण राज्य शिक्षा केन्द्र के यू-ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/c/rajyashikshakendrased पर किया जाएगा.


26 जुलाई से खुलेंगे 11वीं और 12वीं के स्कूल
वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश सरकार 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं तक के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की भी तैयारी में है. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस बावत ट्वीट किया है, जबकि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ईटीवी भारत से कहा कि स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है, इसके लिए शिक्षकों से लेकर छात्रों तक सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. उसके बाद भी अगर लगता है तो दोबारा स्कूल बंद किए जा सकते हैं क्योंकि तीसरी लहर के आने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details